UP में विरोध के बीच रिलीज हुई 'पठान', आगरा में फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश, भारत। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan), जॉन अब्राहम (John Abraham), दीपिका पदुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) आज 25 जनवरी को रिलीज हो गई है। एक तरफ जहां फिल्म को लोग पसंद कर रहें, वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में फिल्म का विरोध देखने को मिला।
आगरा में फिल्म का विरोध प्रदर्शन:
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के आगरा में शाहरूख खान, दीपका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' का शुक्रवार को रिलीज होते ही शहर में विरोध शुरू हो गया। बाईपास रोड स्थित ओमैक्स मॉल में फिल्म के शो को बंद कराने के लिए हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता पहुंच गए।
बता दें, आगरा में 6 सिंगल स्क्रीन और 3 मल्टीप्लेक्स में रिलीज हुई है। आगरा में ओमैक्स मॉल के बाहर फिल्म 'पठान' के खिलाफ एक हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आगरा पुलिस ने सिनेप्लेक्स और टॉकीज के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया हुआ है।
विवादों में घिरी फिल्म:
बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के अश्लील भगवा कपड़ों को लेकर रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी 'पठान' मूवी के रिलीज पर आगरा में हिंदूवादी संघठनों ने सिनेमाघरों के बाहर जमकर हंगामा किया। कई हिंदूवादी संघठनों के कार्यकर्ता सुबह से ही सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के बाहर विरोध करने में जुट गए।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना:
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा, "फिल्म में भगवा वस्त्र में अश्लीलता परोसी जा रही है। हिंदू समाज के विरोध के बाद भी फिल्म को रिलीज किया गया।"
वाराणसी में भी फिल्म को लेकर विरोध:
वहीं, वाराणसी में युवाओं ने फिल्म के पोस्टर फाड़े। उधर, मेरठ में केक काटकर फैन ने जश्न मनाया। कानपुर में भी पहले दिन 80% बुकिंग रही है। वहीं, मंगलवार को मेहर सिनेमा में हंगामा करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।