आज मथुरा दौरे पर पीएम मोदी
आज मथुरा दौरे पर पीएम मोदीRE

आज मथुरा दौरे पर पीएम मोदी, मीराबाई के जन्मोत्सव पर आयोजित ब्रज रज उत्सव में होंगे शामिल

आज मथुरा में कृष्ण भक्त मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव पर आयोजित हो रहे ब्रज रज उत्सव मनाया जा रहा है। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं।

हाइलाइट्स-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मथुरा दौरे पर।

  • श्रीकृष्ण जन्मस्थान का करेंगे दर्शन।

  • मथुरा में किए गए हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

  • मीराबाई के जन्मोत्सव पर आयोजित ब्रज रज उत्सव में होंगे शामिल।

मथुरा, उत्तर प्रदेश। आज मथुरा में कृष्ण भक्त मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव पर आयोजित हो रहे ब्रज रज उत्सव मनाया जा रहा है। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं। नरेंद्र मोदी यहां ब्रज रज उत्सव में शामिल होंगे। नरेंद्र मोदी ने यहां कृष्ण की भक्त मीराबाई पर डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। पीएम मोदी आज पहली बार श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के दर्शन करने जा सकते हैं। इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत कई बड़े बीजेपी के नेता मौजूद रहेंगे।

बता दें कि, काशी की तर्ज पर मथुरा में कॉरिडोर बनाने की मांग भी उठी है। ऐसे में पीएम मोदी का कृष्ण जन्मभूमि का दर्शन करना बहुत अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में चुनावी सभा करने के बाद मथुरा पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। पीएम करीब ढाई घंटे कान्हा की नगरी में रुकेंगे। पीएम मोदी शाम चार बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में दर्शन व पूजा करेंगे। इससे बाद ब्रज रज कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह सांसद हेमा मालिनी द्वारा भक्त मीराबाई पर दी जाने वाली प्रस्तुति को देखेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3.50 बजे आगरा एयरपोर्ट पहुंचेगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए मथुरा जाएगा, जहां 4.15 बजे उनका हेलीकॉप्टर सेना परिसर में हेलीपैड पर उतरेग। प्रधानमंत्री कार से यहां से होते हुए सबसे पहली श्री कृष्ण जन्मस्थान जाएंगे और भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन पूजन करेंगे। पूजा के बाद प्रधानमंत्री यहां से ब्रज रज उत्सव के लिए धौली प्याऊ स्थित रेलवे मैदान के लिए रवाना होंगे, जहां वो मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com