PM मोदी मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का करेंगे शिलान्यास
PM मोदी मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का करेंगे शिलान्यासTwitter

मेरठ में PM मोदी मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का करेंगे शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। जानें PM मोदी के इस प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में...

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश के चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार यूपी के दौरे पर हैं। अब वे आज रविवार को फिर उत्तर प्रदेश के मेरठ जाएंगे और आज 2 जनवरी को दिन क्रांति और खेल नगरी के नाम से विख्यात मेरठ के लिए विशेष होने जा रहा है।

मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का करेंगे शिलान्यास :

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल रहेंगी। PM मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक-

  • PM मोदी रविवार सुबह 11.35 बजे आर्मी हेलीपैड पर पहुंचेगे।

  • इसके बाद PM मोदी यहां अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि देंगे।

  • फिर स्वतंत्रता म्यूजियम भी जाएंगे।

  • इसके अलावा दोपहर 12.15 बजे पर औघड़नाथ मंदिर पहुचेंगे।

  • यहां औघड़नाथ मंदिर में पूजा के बाद वापस आर्मी हेलीपैड जाएंगे।

  • इसके बाद यहां से PM मोदी हेलिकॉप्टर से सलावा पहुंचेंगे।

  • दोपहर 2.45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सलावा में बनाए गए हैलीपेड से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

बता दें कि, पीएम मोदी सलावा में दोपहर करीब 1 बजे मेजर ध्यानचंद यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने के बाद वे यहां एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान वे 32 खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे। सरधना कस्बे के कैली गांवों में लगभग 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएंगी।

खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह की सभी तैयारियां पूरी :

खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तो वहीं, इस कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जिलों के 16 हजार 850 खिलाड़ियों को बुलाया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित मुजफ्फरनगर और मेरठ सांसद, विधायक और आस-पास के जिलों के लाभार्थी और आम लोग मौजूद रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com