प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, एक आरोपी एनकाउंटर में ढेर
प्रयागराज, भारत। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड मामले में नया अपडेट सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक बदमाश का एनकाउंटर किया है, बदमाश का नाम अरबाज है। मुठभेड़ सोमवार दोपहर धूमनगंज में नेहरू पार्क के पास हुई। पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद से अरबाज नेहरू पार्क इलाके में छिपा था।
इस दौरान अरबाज ने थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या पर गोली चलाई। राजेश के हाथ गोली लगी, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। अरबाज के सीने और पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल अरबाज को स्वरूपरानी नेहरू (SRN) अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, घायल थाना प्रभारी राजेश का इलाज चल रहा है।
बता दें कि, उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में आया था, जो कि असद की क्रेटा कार भी चला रहा था। पता चला था कि, पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज नाम का शातिर अपराधी हमले में शामिल था लेकिन धूमनगंज थाने में जया पाल की तरफ से दर्ज कराई एफआईआर में अरबाज का नाम नहीं था। हमलावरों की तलाश में पुलिस लगी थी, इसी बीच एसटीएफ को पता चला कि वह नीवां क्षेत्र में छिपा है। नेहरू पार्क पर एसटीएफ और एसओजी के साथ लोकल थाने की ज्वॉइंट टीम की उससे मुठभेड़ हो गई। उसने पुलिस पर गोली चलाई जिससे एक सिपाही जख्मी हो गया और थाना धूमनगंज के इंस्पेक्टर राजेश मौर्या के हाथ मे गोली लगी है जिनकी हालात गंभीर बनी हुई है।
बताते चलें कि, प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साल 2005 के बसपा विधायक राजू हत्याकांड में उमेश पाल अहम गवाह था। इस हत्याकांड के पूर्व सांसद अतीक अहमद आरोपी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।