Mauritius के राष्ट्रपति ने किये श्रीरामजन्मभूमि के दर्शन
Mauritius के राष्ट्रपति ने किये श्रीरामजन्मभूमि के दर्शनSocial Media

Mauritius के राष्ट्रपति ने किए श्रीरामजन्मभूमि के दर्शन

Mauritius के राष्ट्रपति Prithvi Singh Roopan एवं उनकी पत्नी Sanyukta Roopan ने श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर मत्था टेका।

अयोध्या। Mauritius के राष्ट्रपति Prithvi Singh Roopan एवं उनकी पत्नी Sanyukta Roopan ने श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर मत्था टेका। मॉरीशस के राष्ट्रपति एवं उनकी पत्नी समेत मॉरीशस से सात सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर मत्था टेका। मारीशस के राष्ट्रपति ने श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे रामलला के मंदिर का भी बड़ी बारीकी से अवलोकन करने के साथ-साथ वहां कार्यरत इंजीनियरों से भी जानकारी प्राप्त की। राष्ट्रपति ने प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर व रामलला का दर्शन पूजन के साथ-साथ प्रसिद्ध कनक भवन मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन किया।

उन्होंने सरयू सलिला का राम की पैड़ी स्थल का भी अवलोकन करके नौकाविहार से सरयू नदी में भ्रमण किया। राष्ट्रपति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में भगवान राम से जुड़ी वीथिका का अवलोकन किया तथा वहां लगाये गये स्टॉल को भी देखा। राष्ट्रपति के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र-प्रभात, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा दयाशंकर मिश्र दयालु,अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह,विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव, महानगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय,अयोध्या के मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, डीआईजी अमरेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल सहित भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

राष्ट्रपति द्वारा सपत्नी व सात सदस्यों डेलीगेशन के साथ भगवान रामलला मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद सरयू होटल (यात्री निवास) में सांसद, विधायक व जिला प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपति के साथ शिष्टाचार भेंट स्वीकार किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति को भगवान रामलला के मंदिर का मॉडल एवं प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर चौक में लगाई गयी वीणा के स्वरूप को भी भेंट किया गया। इसके बाद राष्ट्रपति का डेलीगेशन लखनऊ के लिये रवाना हो गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com