तीव्र ठंड और शीतलहर के सितम के चलते UP के 60 जिलों में रेड अलर्ट, सभी स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश, भारत। नए साल से तेजी की ठंड और शीतलहर रिकार्ड तोड़ रही है। हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते तीव्र कोल्ड डे की चेतावनी के साथ कई जगहों पर अलर्ट जारी किया जा रहा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के इन 60 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक किया बंद :
बताया जा रहा है कि, यूपी में ठंड के साथ शीतलहर का सितम जारी है, ऐसे में अभी इससे राहत नहीं बल्कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इस बारे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए यूपी के 60 जिलों में रेड अलर्ट (Red Alert) के साथ ही इन जिलो में कोल्ड डे (Cold Day) की चेतावनी जारी की गई है एवं राज्य में आठवीं तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इसके अलावा शीतलहर के कारण 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है।''
स्कूल और कॉलेजों के खुलने के समय में किया बदलाव :
सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेजों के खुलने के समय में बदलाव होने पर अब स्कूल और कॉलेज का संचालन सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक ही हो सकेगा। विभाग द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, "14 जनवरी तक विद्यार्थियों हेतु इंटरमीडिएट कॉलेज और हाईस्कूल से संबंद्ध प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल तक की कक्षाएं भी संचालित नहीं होंगी।"
अत्यधिक शीतलहर के दृष्टिगत छात्रहित में प्रदेश के कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के समस्त बोर्डों के समस्त विद्यालयों की कक्षाओं का समय 14 जनवरी 2023 तक प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक किया जाता है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव

बता दें कि, यूपी के रेड अलर्ट वाले 60 जिलों में पश्चिमी यूपी के लगभग सभी जिले और पूर्वांचल के भी अधिकतर जिले हैं। यहां मौसम विभाग की ओर से दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।