UP के कई जिलों में आंधी तूफान का रेड अलर्ट जारी, CM योगी का अधिकारियों को निर्देश- राहत कार्य पर रखें नजर
हाइलाइट्स :
लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश
CM योगी ने अधिकारियों को राहत कार्य संचालित के निर्देश दिए
मौसम विभाग ने आंधी तूफान का रेड अलर्ट जारी किया
उत्तर प्रदेश, भारत। देश के कई जिलों में मानसून सक्रिय है, गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश बरस रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में भी लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है। साथ ही जिलाधिकारी को अलर्ट करते हुए आदेश जारी किए गए है।
CM योगी ने राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए :
दरअसल, CM योगी आदित्यनाथ ने बारिश के दृष्टिगत सम्बंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें। आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें। मुख्यमंत्री जी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जल भराव की स्थिति में जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं। नदियों के जल स्तर की सतत् निगरानी की जाए। फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए, ताकि प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके।
तो वहीं, प्रशासन ने जारी निर्देश में कहा है कि, असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से बचें। जनपदवासियों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहे।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया :
मौसम विभाग ने लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, लखीमपुर खीरी , हरदोई और सीतापुर में आंधी तूफान का रेड अलर्ट जारी किया है।
बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाकों में भारी बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।