नैनीताल-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा
नैनीताल-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसाSocial Media

नैनीताल-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 3 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) जिले में नैनीताल-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई घायल हो गए।

बरेली, भारत। रोजाना किसी न किसी राज्य से सड़क हादसे की खबर सामने आती रहती है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) जिले में नैनीताल-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग से सामने आया है। खबर आई है कि, बरेली (Bareilly) जिले में नैनीताल-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई घायल हो गए। हादसे की खबर लगते ही यहां हड़कपं मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, बरेली (Bareilly) जिले में नैनीताल-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बता दें, बहेड़ी में नैनीताल-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तड़के भोर में आगे चल रही ट्रक में पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी और कार ट्रक के अंदर घुस गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

हादसे की जानकारी सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें, यह हादसा बरेली जिले के बहेड़ी में नैनीताल-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है। एसपी देहात ने बताया कि हाइवे पर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी।

SP ग्रामीण बरेली राजकुमार अग्रवाल ने कही यह बात:

SP ग्रामीण बरेली राजकुमार अग्रवाल ने इस हादसे के बारे में बात करते हुए कहा कि, "आज बहेड़ी में नैनीताल-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तड़के भोर में आगे चल रही ट्रक में पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी और कार ट्रक के अंदर घुस गई। इस हादसे में कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई और 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।"

SP ग्रामीण बरेली राजकुमार अग्रवाल ने इस हादसे के बारे में बात करते हुए कहा कि, "घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतक के परिवार को सूचना दी गई है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co