Hathras : चेकिंग के दौरान उलटा चोर ने कोतवाल पर चढ़ा दी गाड़ी
Hathras : चेकिंग के दौरान उलटा चोर ने कोतवाल पर चढ़ा दी गाड़ी Social Media

Hathras : चेकिंग के दौरान उलटा चोर ने कोतवाल पर चढ़ा दी गाड़ी

हाथरस जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले के तहत पुलिस को लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, इतने में लुटेरों ने पुलिस पर ही गाड़ी चढ़ा दी।

हाथरस, उत्तर प्रदेश। आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी 'उल्टा चोर कोतवाल को डाटे, लेकिन इस उत्तर प्रदेश के हाथरस से सामने आए मामले के तहत तो, उलटा चोर कोतवाल को डाटे क्या गाड़ी ही चढ़ा दें ऐसा कुछ है। दरअसल, हाथरस जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले के तहत पुलिस को लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, इतने में लुटेरों ने पुलिस की टीम पर ही गाड़ी चढ़ा दी।

क्या है मामला ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के हाथरस के केशोपुर पुलिस चौकी की पुलिस को शुक्रवार को हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जलेसर रोड पर हुई लूट की जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस सड़क पर बैरियर लगाकर एक-एक करके सभी की चेकिंग कर रही थी। इतने में लुटेरों ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ा दी। इस हादसे में एक इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल घायल हो गए है। हालांकि, राहत की बात यह है कि, यह दोनों गंभीर रूप से घायल नहीं हुए है। इन दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज शुरू कर दिया गया था। उधर, अन्य पुलिस कर्मियों ने गाड़ी चला रहे ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

SP ने दी मामले की जानकारी :

SP विकास कुमार वैद्य ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, 'पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अर्टिगा कार में सवार कुछ लोग एक व्यक्ति से बदतमीजी और लूट करके भागे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस PRV ने गाड़ी का पीछा किया। लूट की जानकारी मिलने पर केशोपुर चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ बैरियर लगाकर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच अर्टिगा कार आती दिखाई दी तो उसे रोकने के लिए पुलिस कर्मी ने हाथ दिया इतने में ड्राइवर ने कार पुलिस की टीम पर चढ़ा दी। जिस गाड़ी ने पुलिसकर्मियों को टक्कर मारी थी। उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गाड़ी में बैठे अन्य लोगों की तलाश जारी है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co