योगी राज में जाति पूछ कर नहीं चलता पुलिस का डंडा : साक्षी महराज
देवरिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद साक्षी महराज ने शुक्रवार को कहा कि स्वार्थ की राजनीति में माहिर समाजवादी पार्टी (सपा) समेत अन्य विपक्षी दल अपराधियों की जाति को लेकर खासे फिक्रमंद है जबकि उन्हे पता होना चाहिये कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में पुलिस का डंडा या गोली अपराधी की जाति पूछ कर नहीं चलती। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे साक्षी ने यहां समाचार एजेंसियों के संवाददाताओं के साथ बातचीत करते हुए कहा कि विपक्षी दल अपराधियों की जाति क्यों पूछ रहे हैं। उन्हे तो अच्छी तरह पता है कि अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है जिसमें अपराधियों की जाति नहीं पूछी जाती। अगर कोई अपराध करेगा तो उसे पुलिस का डंडा, पुलिस की गोली और हवालात मिलेगा।
उन्होने कहा कि अमृत काल में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पेश बजट दलित,शोषित, वंचित,किसान और मध्यम वर्ग सभी के भले वाला है। अपने इतने बड़े राजनीतिक जीवन में मैंने पहला ऐसा बजट देखा जिसके पेश होते समय सत्ता पक्ष से ज्यादा विपक्ष के लोग ताली बजा रहे थे। यह बजट नये भारत के संकल्प को पूरा करेगा। लोकसभा चुनाव 2024 के लिये छोटे छोटे दलों के बन रहे गठबन्धन के सवाल पर उन्होंने कहा '' यह हम लोगों के लिए अच्छी बात है कि हमको अलग-अलग नहीं एक मोर्चे से ही लड़ना पड़ेगा,लेकिन सत्य यह भी है कि मेढक को कभी एक तराजू में नहीं तौला जा सकता।"
प्रयागराज की घटना के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह सपा ,रामगोपाल यादव और पूरे विपक्ष से पूछना चाहते है कि अपराधियों को क्यों वे लोग जाति विशेष से जोड़कर देखते हैं। योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी भी जाति का अपराधी अगर अपराध करेगा तो उसे पुलिस का डंडा,पुलिस की गोली,हवालात ही मिलेगा और उसके घर पर बाबा का बुलडोजर ही चलेगा। सीबीआई,ईडी के बेजा इस्तेमाल के सवाल पर सांसद ने कहा कि विपक्ष की सरकार जहां है, वे वहां केवल आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, तो उन्हें पकड़े के लिये सीबीआई और ईडी ही जायेगी न कि प्रधानमंत्री या साक्षी महाराज जायेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।