UP लेखपाल भतीॅ परीक्षा मे साल्वर गैंग सक्रिय, साल्वर गैंग समेत 21 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश मे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तरह लेखपाल भतीॅ परीक्षा मे भी साल्वर गैंग सक्रिय नजर आया। जानकारी के लिए बता दें, साल्वर गैंग में ऐसे लोग शामिल होते है जो किसी और की जगह पर एग्जाम देते है।
UP लेखपाल भतीॅ परीक्षा मे साल्वर गैंग सक्रिय
UP लेखपाल भतीॅ परीक्षा मे साल्वर गैंग सक्रियसोशल मीडिया

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। आप सभी को आज भी मुन्ना भाई MBBS फिल्म याद होगी, इस फिल्म के आने के बाद से लोग चीटिंग के लिए यह तरीका काफी अपनाने लगे हैं। वहीं, जब आज उत्तर प्रदेश के 12 जिलो के 501 परीक्षा केद्रों पर लेखपाल (Accountant) पोस्ट पर भतीॅ करने हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया था।इन दिनों उत्तर प्रदेश में होने वाली परीक्षाओं में साल्वर गैंग के सक्रिय होने की खबर ज्यादातर सामने आ रही हैं। वहीं, अब उत्तर प्रदेश मे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तरह इस परीक्षा मे भी साल्वर गैंग सक्रिय नजर आया। जानकारी के लिए बता दें, साल्वर गैंग में ऐसे लोग शामिल होते है जो लोग किसी और की जगह पर एग्जाम देते है।

लेखपाल भतीॅ परीक्षा में सक्रिय नजर आया साल्वर गैंग :

दरअसल, यू पी लेखपाल भतीॅ परीक्षा के आयोजन के समय भी साल्वर गैंग सक्रिय नज़र आया। गैंग की सक्रियता की जानकारी मिलते ही यू पी एसटीएफ ने तत्काल गिरफ्तारी अभियान चलाया। एसटीएफ ने साल्वर गैंग के सरगना समेत कुल 21 सदस्यो को गिरफ्तार किया है।यह गिरफ्तारी लखनउ मे दो वाराणसी मे चार कानपुर नगर मे छ: बरेली मे एक मुरादाबाद मे चार और गोंडा मे एक और प्रयागराज से साल्वर गैंग के सरगना विजयकांत पटेल तथा दो अनय दिनेश कुमार यादव तथा सोनु कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से इलेकट्रानिक डिवायस समेत अन्य उपकरण बरामद हुए है।

एसटीएफ के अनुसार :

एसटीएफ के अनुसार हर परीक्षाथीॅ से दस-दस लाख रूपए लिए थे ।उन्हे ब्लुटुथ दिया गया था और कहा गया था कि वह अपना डिवाइस आन कर कान पर एसे रखेगे की कक्ष निरीक्षक को संदेह न हो। यू पी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया है कि, 'साल्वर गैंग के सदस्यो कै प्रदेशभर मे गिरफ्तार किए गए है अनय की तालाश जारी है जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूछताछ मे सामने आया कि गिरोह का सरगना विजयकांत पटेल तीन साल तक आईटीआई कालेज का शिक्षक रहा। वह प्रयागराज के बहरिया थाना के अतनपुर का रहने वाला है । वह डा. के एल पटेल के मुबारकपुर के आईटीआई कालेज मे शिक्षक रहा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com