UP में जारी भारी बारिश का कहर, नोएडा समेत कई जिलों में स्कूल बंद
UP में जारी भारी बारिश का कहर, नोएडा समेत कई जिलों में स्कूल बंदSyed Dabeer Hussain - RE

UP में जारी है भारी बारिश का कहर, नोएडा समेत कई जिलों में हुए स्कूल बंद

इन दिनों उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों के जिलाधिकारीयों ने जिलों में सभी स्कूल को बंद करने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश, भारत। कुछ दिनों के बाद अब एक बार फिर देश के कुछ राज्य भारी बारिश के चलते जल मग्न होते नजर आ रहे हैं। जिसके चलते कई तरह की घटनाएं और हादसे होने का खतरा भी लगातार बना हुआ है। पिछले दिनों कर्नाटक से समेत कुछ राज्यों से तेज बारिश के चलते हैरान कर देने वाले भयानक मंजर सामने आए हैं। ठीक ऐसे ही मंजर इन दिनों उत्तर प्रदेश के भी नज़र आ रहे हैं। इन दिनों उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश का कहर जारी है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के सभी स्कूल को बंद करने का फैसला किया हैं।

UP के कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल :

दरअसल, भारत के कई राज्य अब तक भारी बारिश का सामना कर रहे हैं। इन राज्यों में कर्नाटक का नाम भी शामिल है। यहां, बेंगलुरू में हो रही मूसलाधार बारिश से कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है। साथ ही हालात त्राहिमान होते नज़र आ रहे है। शहर के कई इलाके जलमग्न हो चुके है, यातायात की सिविधा ठप्प हो गई हैं। जिससे यहां के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को भी यहां भारी बारिश होने का अंदेशा जताया है। इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रद्वेश प्रशाशन ने नोएडा समेत प्रदेश के कई जिलों के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन जिलों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, अलीगढ़, कानपुर, सीतापुर, बहराइच और उन्नाव के नाम शामिल हैं। इन जिलों के जिलाधिकारियों ने स्कूल बंद करने को लेकर आदेश जारी किए है।

रुक गई लोगों की आवाजाही :

सामने आई जानकारी और वीडियो के अनुसार, वर्तमान में भारी बारिश के चलते NCR और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों की हालात बहुत ही ज्यादा भयानक हो चुकी है। बारिश के कारण कई जगहों से ऐसे बड़े हादसे होने की खबर तक सामने आ चुकी है। जिनमें किसी की जान चली गई हो। वहीँ, सड़कों और गलियों का हाल ऐसा नज़र आ रहा है जैस नदियां बह रही हों, ऐसे में लोगों की आवाजाही लगभग रुक सी गई है। जो लोग सड़कों पर निकल भी रहे हैं, उन्हें भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बच्चों का स्कूल जा पाना असंभव सा लग रहा है। इसलिए बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नोएडा समेत प्रदेश के ऐसे कई जिलों के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है। हालांकि, कुछ जिलों में बड़ी क्लास के लिए स्कूल खुले रहेंगे।

जिलाधिकारी का आदेश :

बताते चलें, गुरुवार को नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी बोर्ड के कक्षा 8 तक के स्कूल शुक्रवार यानी कि 23 सितंबर को बंद रहेंगे। इस मामले में जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवारी सिंह बताया है कि, गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को क्लास 1 से लेकर 8 तक की छुट्टी डिक्लेयर की है। बाकी क्लास के लिए स्कूल खुले रहेंगे। इसके अलावा अलीगढ़ में शिक्षाधिकारी ने नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल अगले दो दिनों यानी 24 सितंबर तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

अन्य जिलों में इतने दिन की छुट्टी :

  • उन्नाव, सीतापुर, लखनऊ में अवकाश

  • उन्नाव में भारी बारिश के कारण 8वीं तक के स्कूल अगले आदेश तक के लिए बंद

  • सीतापुर 12वीं तक के स्कूलों को दो दिनों तक के लिए बंद

  • लखनऊ में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल हुए बंद

  • कानपुर में 23 सितंबर को 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

  • आगरा में 12वीं तक 23 और 24 सितंबर को स्कूल बंद

  • मैनपुरी में 8वीं तक के स्कूल दो दिन के लिए बंद

  • फिरोजाबाद में 1 से 8वीं तक के स्कूल बंद

  • एटा मे कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद

  • कासगंज में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 23 से 24 सितंबर तक बंद

बता दें, इस दौरान स्कूल में विभागीय कार्य जारी रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com