श्री राम मंदिर अयोध्या : 22 करोड़ के चेक हुए बाउंस
श्री राम मंदिर अयोध्या : 22 करोड़ के चेक हुए बाउंसSyed Dabeer Hussain - RE

श्री राम मंदिर अयोध्या : दान किए अमाउंट में 22 करोड़ के चेक हुए बाउंस, 15 हजार चेक हुए वापस

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए बनाई गई "श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट" की ऑडिट रिपोर्ट में करीब 15 हजार चेक बाउंस होने की रिपोर्ट सामने आई है।

राज एक्सप्रेस। अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर को लेकर पूरे देश के श्रद्धालुओं ने निधि समर्पण योजना के तहत दिल खोलकर दान दिया था। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कैश, सोने और चांदी के साथ-साथ चेक के रूप में भी जमकर दान किया था, लेकिन अब अभियान के तहत मिले कई चेक बाउंस होने की खबर सामने आई है।

22 करोड़ के चेक बाउंस :

दरअसल श्री राम मंदिर निर्माण के लिए बनाई गई "श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट" की ऑडिट रिपोर्ट में करीब 15 हजार चेक बाउंस होने की रिपोर्ट सामने आई है। इन चेक की कुल कीमत करीब 22 करोड़ रूपए है।

तकनीकी खामी :

इतनी बड़ी संख्या में चेक बाउंस होने के पीछे तकनीकी खामी को वजह बताया जा रहा है। ट्रस्ट के अधिकारियों के अनुसार कुछ चेक ओवरराइटिंग और सिग्नेचर के मिसमैच होने के चलते बाउंस हुए हैं, जबकि कई चेक ऐसे भी हैं, जो संबंधित बैंक खातों में फंड की कमी के चलते बाउंस हुए हैं।

नया चेक जारी करने की अपील :

ट्रस्ट की और से उन दानदाताओं से संपर्क किया जा रहा है, जिनके चेक बाउंस हो गए हैं। इनमें से कुछ लोगों ने नए चेक भी दे दिए हैं, जो क्लियर भी हो चुके हैं। वहीं बाकी बचे लोगों से भी संपर्क साधा जा रहा है।

5 हज़ार करोड़ दान का अनुमान :

गौरतलब है कि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद और उससे जुड़े अन्य संगठनों ने पूरे देश में अभियान चलाया था। इस अभियान के दौरान करीब 3 हजार 400 करोड़ रूपए का दान इकट्ठा हुआ था। इसके अलावा भारी मात्रा में सोना और चांदी भी लोगों ने दान किया था। ऐसे में अनुमान है कि फाइनल ऑडिट में दान की रकम 5 हज़ार करोड़ रूपए को पार कर जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com