सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान- बिना जाति जनगणना के जनता को सुविधा नहीं दे सकते
नोएडा, भारत। उत्तर प्रदेश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गई हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने जाति जनगणना को लेकर बेड़ा बयान दिया है।
अखिलेश यादव ने कही यह बात:
आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, "हम सब विपक्ष के लोग जाति जनगणना चाहते हैं। बिना जाति जनगणना के बीजेपी का सबका साथ-सबका विकास का नारा अधूरा है। सबका साथ कैसे होगा। जब हमें और आपको पता नहीं होगा कि हम कितने हैं? सबका विकास कैसे करोगे? सबका विश्वास कैसे जीतोगे आप और जब तक सबका प्रयास नहीं होगा, ये प्रदेश आगे नहीं बढ़ेगा। इसके बाद अखिलेश ने गठबंधन में साथी रहे और अभी अलग हो चुके दलों को भी साधने की कोशिश की।"
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, "जाति जनगणना का विषय आज का नहीं है ये पहले 1931 में हुई थी और लोकसभा में जब कभी इस पर चर्चा हुई है देश के अलग-अलग दलों ने इस विषय को उठाया है और कहा कि, जाति जनगणना होनी चाहिए। बिना जाति जनगणना के हम जनता को सुविधा नहीं दे पाएंगे।"
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, "अगर बीजेपी इस बात को कहती है कि सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास तो कम-कम हर जाति में ये विश्वास पैदा हो कि उनको भी योजना से जोड़ा गया है। बीजेपी की जिम्मेदारी है कि, वो इसे करे, अगर वो नहीं करते तो जब कभी सपा को मौका मिलेगा तब जाति जनगणना होगी।"
इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी (BJP) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, "सड़कों पर सांड घूमते हैं। राज्य के मंत्री विदेशों में गए थे, कुछ नहीं लाए केवल एमओयू कराया है। उन्होंने नोएडा में हो रहे एनकाउंटर को फर्जी बताया। सपा प्रमुख ने कहा कि, सूट पहनने वाले लोगों से एमओयू कराये हैं। कोट पहनने वाले लोगों से बीजेपी वाले एमओयू कराते हैं। इन्होंने धान की कीमत नहीं दी, आलू की नहीं दे रहे हैं, किसानों की आमदनी नहीं बढ़ रही है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।