औरैया : शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत, गुस्साये लोगों का उपद्रव
औरैया : शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत, गुस्साये लोगों का उपद्रवSocial Media

औरैया मामला : गलती एक शब्द की और सजा मौत की, शिक्षक ने कर डाली छात्र की हत्या

औरैया जिले में एक स्कूल शिक्षक ने टेस्ट में महज एक शब्द गलत लिखने पर छात्र को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक आरोपी शिक्षक फरार है।

औरैया, उत्तर प्रदेश। शिक्षक और छात्र का रिश्ता माता पिता और उनके बच्चों के रिश्ते जैसा ही होता है। जिस प्रकार माता-पिता गलती होने पर अपने बच्चों को डांट-मार सकते हैं। ठीक वैसे ही शिक्षक को भी यह अधिकार होता है कि, वह छात्र को गलती करने पर डांट-मार सकते हैं, लेकिन सोच कर देखिए क्या कोई अध्यापक छात्र को गलती करने पर इतना मार सकता है कि, उसकी जान ही निकल जाए ? आपको सोचकर ही हैरानी हो रही होगी, लेकिन उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के एक स्कूल से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने सभी रूह को कापंने पर मजबूर कर दिया है। जानें, क्या है मामला ?

क्या है मामला ?

दरअसल, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक स्कूल में शिक्षक ने टेस्ट में मात्र एक शब्द की गलती होने पर छात्र को इतना मारा की उसकी जान ही निकल गई। जानकारी के अनुसार, टेस्ट में छात्र द्वारा एक शब्द गलत लिख दिया गया था जिस पर शिक्षक ने छात्र को इतना पीटा कि, उसकी मौत हो गयी। इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी शिक्षक फरार है। इस बीच इस छात्र के अनुसूचित जाति का होने के कारण छात्र की मौत पर बवाल मचना शुरू हो गया है। इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया और इसी दौरान लोगों सड़क को जाम कर पुलिस के वाहन को आग लगा दी।

पुलिस ने बताया :

पुलिस ने सोमवार को बताया कि, 'जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र में कस्बा फंफूद रोड स्थित आदर्श इंटर कालेज के सामाजिक विज्ञान के अध्यापक ने टेस्ट में एक गलत शब्द लिखने के बाद छात्र की लात घूसों से जमकर पिटाई की। जिससे छात्र की हालत गम्भीर हो गई और कई दिनों तक इलाज कराने के बाद आज सुबह छात्र की मौत हो गयी।'

गांव में तनाव का माहौल :

अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले छात्र की मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल है। भीम आर्मी के पदाधिकारी भी गांव में पहुंच गये हैं। देर शाम अछल्दा में गुस्साये लोगों ने पुलिस एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के सामने शव रख कर प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलने पर विधूना के अपर पुलिस अधीक्षक एवं उपजिलाधिकारी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी। क्रुद्ध प्रदर्शनकारियो ने पुलिस के वाहनों पर पथराव किया और एक गाड़ी में आग भी लगा दी। पुलिस के मुताबिक एक दिन पहले शिक्षक पर मारपीट और दलित एक्ट में मुकदमा दर्ज हो चुका है। मौत की खबर के बाद स्कूल बंद कर दिया गया और शिक्षक फरार हो गया।

07 सितंबर की बताई जा रही घटना :

पुलिस ने बताया कि, 'यह घटना 07 सितंबर की है। उस दिन कक्षा 10 के छात्रों का टेस्ट लेते समय 15 वर्षीय निखित कुमार पुत्र राजू दोहरे की कापी में एक शब्द गलत लिख जाने पर छात्र की डंडा व लात घुसों से पिटाई की गई जिससे वह बेहोश गया था। क्षेत्र के ग्राम वैशोली निवासी राजू दोहरे पुत्र सोबरन सिंह ने थाना में मामला दर्ज कराया कि कस्बें के आदर्श इंटर कालेज में उसका पुत्र निखिल कक्षा दस का छात्र है। कॉलेज में 07 सितंबर को सामाजिक विज्ञान के प्रवक्ता अश्वनी सिंह टेस्ट ले रहे थे। टेस्ट में बच्चे का एक शब्द गलत लिख जाने पर उसकी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इससे छात्र बेहोश हो गया। अध्यापक ने उसके इलाज का खर्च देने का आश्वाशन देकर छात्र को इटावा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर चिकित्सक ने मना कर दिया। पीड़ित ने अध्यापक से कहा कि पुत्र का उपचार कराओ। उसने इलाज करने से मना करते हुए उसे जाति सूचक गालियां देकर भगा दिया।'

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा :

पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इधर छात्र को सै$फई में भर्ती कराया गया था। जहां पर सोमवार को उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में तनाव का माहौल हो गया है। भीम आर्मी के पदाधिकारी भी पहुंच गए औऱ घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। उधर स्कूल को बंद कर दिया गया और शिक्षक फरारा हो गया है। थानाप्रभारी ललित कुमार ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी।

स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया :

स्कूल के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि, वह 05 सितंबर से अवकाश पर थे। छात्र की मौत होने की सूचना मिलने पर वह सोमवार को पहुंच गये हैं। कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेश का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी ही नहीं हो सकी। तीन दिन बाद जब अभिभावक शिकायत करने आए तब घटना की जानकारी हुई। औरैया की पुलिस अधीक्षक चारु निगम मौके पर गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co