फतेहपुर में रामवा स्टेशन पर मालगाड़ी के 29 डिब्बे हुए बेपटरी
फतेहपुर में रामवा स्टेशन पर मालगाड़ी के 29 डिब्बे हुए बेपटरीSocial Media

उत्तर प्रदेश में ट्रेन हादसा: फतेहपुर में रामवा स्टेशन पर मालगाड़ी के 29 डिब्बे हुए बेपटरी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, फतेहपुर (कानपुर-प्रयागराज खंड) के पास रामवा स्टेशन पर एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई।

हाइलाइट्स-

  • उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ट्रेन हादसे की खबर आई सामने

  • फतेहपुर में रामवा स्टेशन पर मालगाड़ी के 29 डिब्बे हुए बेपटरी

  • 20 ट्रेनों की आवाजाही हुई प्रभावित

  • टल गया बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, फतेहपुर (कानपुर-प्रयागराज खंड) के पास रामवा स्टेशन पर एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। जिसके बाद बड़ा हादसा टल गया। उसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (कानपुर-प्रयागराज खंड) के पास रामवा स्टेशन पर एक मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना मिलते रेलवे अफसरों के साथ तकनीकी टीम पहुंच गई है और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। करीब 29 वैगन पटरी से उतरे हैं और ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से रेल रूट पर ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया है।

वहीं, प्रयागराज और कानपुर की तरफ से आने वाली करीब 20 ट्रेनें फंस गईं, जिन्हें करीब डेढ़ घंटे बाद डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर (DFC) से गुजारना शुरू किया गया है। वहीं चौरी-चौरा एक्सप्रेस को आंशिक रद करके खागा स्टेशन से वापस किया जा रहा है, उसे प्रयागराज से गोरखपुर भेजा जाएगा। ट्रेन के पटरी से उतरने से 20 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। अचानक इस तरह की दिक्कत आने से दिवाली की छुट्टी पर घर जा रहे मुसाफिरों की मुश्किलें बढ़ गई है।

  • इसमें से गाड़ी सं 15004 को खागा में शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।

  • गाड़ी सं 15003 आज प्रयागराज से गोरखपुर के लिए रवाना होगी।

  • गाड़ी सं 04076 अमृतसर -पटना और गाड़ी सं 22436 वंदेभारत को

  • डी एफ सी मार्ग से निकाल कर प्रयागराज के रास्ते ले जाया जाएगा।

खबरों के अनुसार, हादसे के बाद खागा और प्रयागराज के बीच चौरीचौरा, महानंदा, मूरी, कालका, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेनों को रोक दिया गया है। डाउन लाइन उधमपुर एक्सप्रेस रोकी गई है। डाउन वंदे भारत बिंदकी रोड स्टेशन में रोक दी गई है। वहीं जानकारी के बाद प्रयागराज रेलवे स्टेशन और कानपुर रेलवे स्टेशन पर रूट पर जाने वाली ट्रेनों को रोका गया।

बताते चलें कि, इससे पहले भी मालगाड़ी ट्रैक से उतरने के हादसे हो चुके हैं। बता दें, इससे पहले बिहार से मालगाड़ी के ट्रैक से उतरने की खबर सामने आई थी। 21 सितंबर को बिहार के सासाराम में मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी, यहां मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गये थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com