SP विधायक पूजा पाल को मिली जान से मारने की धमकी
SP विधायक पूजा पाल को मिली जान से मारने की धमकीSocial Media

उमेश पाल हत्याकांड: SP विधायक पूजा पाल को मिली जान से मारने की धमकी, CM योगी को खत लिखकर मांगी सुरक्षा

सपा विधायक पूजा पाल से जुड़ी बड़ी खबर आई है कि, पूजा पाल ने लखनऊ (Lucknow) में सीएम योगी से मुलाकात करके अपने लिए वाई प्लस (Y+) श्रेणी की सुरक्षा मांगी है।

प्रयागराज, भारत। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की सपा विधायक पूजा पाल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, पूजा पाल ने लखनऊ (Lucknow) में सीएम योगी (CM Yogi) से मुलाकात करके अपने लिए वाई प्लस (Y+) श्रेणी की सुरक्षा मांगी है। उन्होंने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा है कि, उन्हें अपनी जान का खतरा है। बता दें, उमेश पाल हत्याकांड के बाद यह मामला सामने आया है।

जानकरी के मुताबिक, सपा विधायक पूजा पाल ने कल (रविवार) देर शाम लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल और उनके गार्ड संदीप की हत्या के बाद पूजा पाल ने अपने लिए Y+ सुरक्षा की मांग की। जानकारी के अनुसार, 18 साल पहले प्रयागराज के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में उनकी पत्नी और वर्तमान सपा विधायक पूजा पाल वादी हैं। उनका आरोप है कि, राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और गार्ड संदीप की हत्या के बाद उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

वहीं, उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है और सबूतों को खंगालने की कोशिश में लगी हुई है। उमेश पाल हत्याकांड मामले के आरोपियों की तलाश में छापेमारी वारदात के चौथे दिन भी जारी है। रविवार को माफिया अतीक अहमद के घर के आसपास पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की। देर रात हुई छापेमारी की कार्रवाई से माफिया अतीक के इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, अतीक के घर के आसपास ही उसके गुर्गे छिपे हैं।

बताते चलें कि, राजू हत्याकांड मामले के गवाह उमेश पाल अतीक अहमद के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई से घर लौट रहे थे। तभी हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। वहीं, अब सपा विधायक पूजा पाल ने खुद के और मामले में अन्य गवाहों की जान को खतरा बताया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co