अखिलेश यादव और मायावती
अखिलेश यादव और मायावतीSocial Media

UP Budget 2023: यूपी बजट पर विपक्ष का बयान आया सामने, अखिलेश यादव ने बताया दिशाहीन

UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश में आज योगी सरकार 2.0 का दूसरा बजट पेश किया गया। वहीं विपक्ष के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बजट को 'दिशाहीन' करार दिया।

UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश में आज योगी सरकार 2.0 (Yogi Government 2.0) का दूसरा बजट पेश किया गया। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए, इस बजट को पेश किया। वहीं विपक्ष के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बजट को 'दिशाहीन' करार दिया है। वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी की मायावती ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अखिलेश यादव ने कही यह बात:

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पेश हुए बजट को लेकर लखनऊ में कहा कि, "ये बजट दिशाहीन दिखाई देता है। इसमें ना आज की समस्याओं का समाधान और ना ही भविष्य के किसी फैसले को आगे लेकर जाने का कोई रास्ता दिखाई देता है। इस बजट ने किसानों, युवाओं, महिलाओं को निराश किया है।"

अखिलेश ने आगे कहा कि, "इस बजट में मुझे नहीं लगता कि, किसी भी औद्योगिक नीति के तहत उत्तर प्रदेश में निवेश आ पाएगा। बजट में अगर कोई ऐसे इंतजाम हो तो सरकार बताए।"

मायावती ने कही यह बात:

वही, बहुजन समाजवादी पार्टी की मायावती ने पेश हुए बजट को लेकर कहा कि, "यूपी सरकार द्वारा सदन में आज पेश बजट जनहित व जनकल्याण का कम एवं लोकसभा चुनाव स्वार्थ को लेकर पुनः वादों का पिटारा है। क्या इस अवास्तविक बजट से यहाँ की जनता का हित व कल्याण तथा भारत का ग्रोथ इंजन बनने का दावा पूरा होगा? कर्ज में डूबी यूपी को भ्रमकारी नहीं रोजगार-युक्त बजट चाहिए।"

बजट ऊँट के मुँह में जीरा: मायावती

मायावती ने कहा कि, "यूपी भाजपा सरकार अपनी बहुप्रचारित घोषणाओं, वादों व दावों को ध्यान में रखकर यहाँ महंगाई से त्रस्त लगभग 24 करोड़ जनता की गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, पिछड़ेपन एवं अराजकता आदि से उत्पन्न बदहाली को दूर करने हेतु अपनी कथनी एवं करनी में अन्तर से जनता के साथ विश्वासघात क्यों?"

उन्होंने कहा कि, "यूपी सरकार द्वारा लोकसभा आमचुनाव के मद्देनजर नए भ्रमकारी वादे व दावे करने से पहले पिछले बजट का ईमानदार रिपोर्ट कार्ड लोगों के सामने नहीं रखने से स्पष्ट है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में प्रति व्यक्ति आय व विकास की जमीनी हकीकत मिथ्या प्रचार व जुमलेबाजी। बजट ऊँट के मुँह में जीरा।"

मायावती ने आगे कहा कि, "लोगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रति व्यक्ति आय में अपेक्षित वृद्धि, रोजगार व सरकारी भर्ती आदि तो दूर, उन पर कर्ज का बढ़ता बोझ सरकार की गलत नीतियों व प्राथमिकताओं का प्रमाण। कर्ज के बढ़ते बोझ से स्पष्ट है कि सरकार, दावों एवं प्रचारों के विपरीत, हर मोर्चे पर विफल हो रही है।"

शिवपाल सिंह यादव ने किया यह ट्वीट:

वहीं, अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने भी बजट को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "आज का बजट नौकरशाही के नाम, आंकड़ों की बाजीगरी को सलाम!"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com