CM योगी की शाहजहांपुर में बाढ़ प्रभावितों से भेंट
CM योगी की शाहजहांपुर में बाढ़ प्रभावितों से भेंट Raj Express

उत्तर प्रदेश के CM योगी की शाहजहांपुर में बाढ़ प्रभावितों से भेंट एवं राहत सामग्री की वितरण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शाहजहांपुर में बाढ़ प्रभावितों से भेंट एवं राहत सामग्री वितरण की गई। इसके बाद अपने संबोधन में कहीं ये बातें...

हाइलाइट्स :

  • शाहजहांपुर में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ

  • CM योगी ने बाढ़ प्रभावितों से की भेंट

  • बाढ़ पीड़ितों को CM योगी ने राहत सामग्री वितरण की

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज सोमवार को जनपद शाहजहांपुर में बाढ़ प्रभावितों से भेंट एवं राहत सामग्री वितरण की गई। इस दौरान उन्‍होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और कासगंज में राहत सामग्री वितरित की व कैंप में बच्चों को चॉकलेट बांटी।

कासगंज के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ पीड़ितों से सम्बोधित करते हुए कहा- वर्तमान में राज्य के 21 जिलों के 721 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं जिसमें हम युद्ध स्तर पर राहत सामग्री लगातार उपलब्ध करा रहे हैं। अब तक हमने राज्य में 45,900 से अधिक सूखा राशन किट और डिग्निटी किट वितरित किए हैं। हमने जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था भी की...हमने स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों को भी इसके बारे में सतर्क कर दिया है:।

स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित विभागों को भी अलर्ट किया गया है। प्रदेश में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए 2,000 से अधिक नौकाओं के साथ NDRF, SDRF और पीएसी की फ्लड यूनिट की 15 टीमें लगी हुई हैं।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी के आज के कार्यक्रम में आने से पहले एक हुई। दरअसल, उनके कार्यस्‍थल पर मीडिया गैलरी में रखे एक कूलर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुएं को देख कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड ने तुरंत ही आग पर काबू पाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co