UP New Population Policy: CM योगी का नई जनसंख्या नीति का ऐलान

UP New Population Policy: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई जनसंख्या नीति 2021-30 जारी कर कहा- बढ़ती जनसंख्या विकास में बाधा है। यूपी में जारी नीति समस्या का समाधान करेगी।
UP New Population Policy: CM योगी का नई जनसंख्या नीति का ऐलान
UP New Population Policy: CM योगी का नई जनसंख्या नीति का ऐलानSocial Media

UP Population Control Bill 2021: 'छोटा परिवार-सुखी परिवार' वाली कहावत सुनी ही होगी, कहा जाता है छोटा परिवार वास्तव में खुशहाल परिवार होता है और अब तो देश में बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर इसे नियंत्रित करने के लिए कानूनी उपायों के रास्ते सुझाएं गए हैं। इस बीच आज 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई जनसंख्या नीति 2021-30 (UP New Population Policy) का ऐलान कर दिया।

बढ़ती जनसंख्या पर जताई चिंता :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व जनसंख्या दिवस पर उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030 का विमोचन किया है। इस दौरान CM योगी ने पूरी दुनिया में बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि, ''बढ़ती जनसंख्या विकास में बाधा है। यूपी में जारी नीति समस्या का समाधान करेगी। इसमें हर तबके का ध्यान रखा गया है।''

समाज के विभिन्न तबकों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार इस जनसंख्या नीति को लागू करने का काम कर रही है। जनसंख्या नीति का संबंध केवल जनसंख्या स्थिरीकरण के साथ ही नहीं है, बल्कि हर एक नागरिक के ​जीवन में खुशहाली और समृद्धि का रास्ता उसके द्वार तक पहुंचाना भी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

नई जनसंख्या नीति को लागू करते हुए मुझे खुशी हो रही :

यूपी का जिक्र करते हुए CM योगी ने कहा- यहां प्रजनन दर कम करने की जरूरत है। फिलहाल सूबे की प्रजनन दर 2.9 है। सरकार का लक्ष्य इसे कम करके 2.1 पर लाना है। दो बच्चों के बीच सही अतंर रखना जरूरी है। वरना उनमें कुपोषण का खतरा बना रहता है। राज्य में नई जनसंख्या नीति को लागू करते हुए मुझे खुशी हो रही है।

जनसंख्या नियंत्रण का मकसद प्रदेश में खुशहाली लाना :

CM योगी ने बताया कि, ''जहां जनसंख्या नीति लागू वहां अच्छे परिणाम दिखे। जनसंख्या नियंत्रण का मकसद प्रदेश में खुशहाली लानी है। नई जनसंख्या नीति में हर वर्ग का ध्यना रखा गया है। आबादी के हिसाब से यूपी सबसे बड़ा राज्य है। यूपी में प्रजनन दर घटाने की जरूरत है। हमें बढ़ती आबादी के बारे में सोचना होगा। बढ़ती जनसंख्या गरीबी का कारण है, यूपी को और अधिक कोशिश करने होंगे। पीएम के लक्ष्य को पूरा करने पर यूपी की ज्यादा जिम्मेदारी है। इस नीति का संबंध हर नागरिक से जुड़ा है। 2018 से कुछ प्रयास हुआ।,यूपी पहला राज्य है जहां गांधी जयंती पर 36 घंटे लगातार चर्चा चली।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com