UP News: पौने दो करोड़ लोगों को मुफ्त में मिलेगा गैस सिलेंडर
UP News: पौने दो करोड़ लोगों को मुफ्त में मिलेगा गैस सिलेंडरRE

UP News: दिवाली पर योगी सरकार का तोहफा, पौने दो करोड़ लोगों को मुफ्त में मिलेगा गैस सिलेंडर

दिवाली के मौके पर योगी सरकार राज्य को पौने दो करोड़ लोगों को तोहफा देने जा रही है। बता दें, दिवाली के मौके पर 1.75 करोड़ लोगों को मुफ्त में गैस सिलेंडर देगी।

हाइलाइट्स-

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई।

  • दिवाली पर योगी सरकार का तोहफा।

  • योगी सरकार दिवाली पर राज्य के पौने दो करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त सिलेंडर देने जा रही है।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज मंगलवार को लखनऊ के लोकभवन में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में 21 में से कुल 20 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। बैठक में योगी सरकार दिवाली पर राज्य के पौने दो करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त सिलेंडर देने जा रही है।

बता दें कि, कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को दीपावली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने पर मुहर लगी है। इसके तहत 1 करोड़ 75 लाख 4 हजार 385 लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा। इसका फैसला आज की गई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि, बैठक में बड़ी कंपनियों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए रियायती दरों पर जमीन देने और प्रोत्साहन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के वक्त बीजेपी ने राज्य में हर त्योहार (होली, दिवाली, रक्षा बंधन) के मौके पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था। मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने के निर्णय को भी चुनावी वादे को पूरा करना माना जा रहा है।

वहीं, बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि, सैमसंग इंडिया को मेगा परियोजना के 15 वर्ष में 1751 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा। इसी तरह एलजी इंडिया का 567 करोड़ रुपये निवेश है, उन्हें भी नियमानुसार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वित्तमंत्री ने बताया कि, प्रदेश में एफडीआई के जरिए 9400 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। प्रदेश में एफडीआई नीति के अंतर्गत 100 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पर जमीन खरीदने और स्टाम्प ड्यूटी में छूट देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co