UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा और MLC पद से दिया इस्तीफा

Swami Prasad Maurya Resigned: समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही विधान परिषद सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया।
स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्यRE

हाइलाइट्स-

  • लोकसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ी समाजवादी पार्टी।

  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भेज दिया है।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। लोकसभा चुनावों से समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही विधान परिषद सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भेज दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने इससे पहले उन्होंने पार्टी महासचिव के पद से भी इस्तीफा दे दिया था।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने जारी किया पत्र:

विधान परिषद के सभापति को लिखे पत्र में मौर्य ने कहा कि, "मैं सपा के प्रत्याशी के रूप में विधानसभा, उप्र निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य, विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हुआ। चूंकि मैंने सपा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है, इसीलिए नैतिकता के आधार पर विधान परिषद, उप्र की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं।"

UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा और MLC पद से दिया इस्तीफा
UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा और MLC पद से दिया इस्तीफा

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखे पत्र में कहा है कि, "आपके नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ किंतु 12 फरवरी को हुई वार्ता और 13 फरवरी को प्रेषित पत्र पर किसी भी प्रकार की वार्ता के लिए पहल नहीं करने के परिणामस्‍वरूप मैं समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्याग पत्र दे रहा हूं।"

UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा और MLC पद से दिया इस्तीफा
UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा और MLC पद से दिया इस्तीफा

इस्तीफा देने के बाद बोले स्वामी प्रसाद मौर्य:

समाजवादी पार्टी की सदस्यता और MLC पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, "अखिलेश यादव समाजवादी विचारधारा के विपरीत जा रहे हैं। मैं 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद पार्टी बनाने के अपने फैसले का उद्घोष भी करूंगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com