मोदीनगर से हापुड़ जा रही यूपी रोडवेज अनियंत्रित होकर नाले में गिरी
मोदीनगर से हापुड़ जा रही यूपी रोडवेज अनियंत्रित होकर नाले में गिरीSocial Media

मोदीनगर से हापुड़ जा रही यूपी रोडवेज अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, दर्जनों यात्री हुए घायल

UP News: खबर है कि, मोदीनगर से हापुड़ जा रही यूपी रोडवेज की बस खंजरपुर गेट के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।

गाजियाबाद, भारत। रोजाना किसी न किसी राज्य से सड़क हादसे की खबरें सामने आती रहती है। ताजा मामला गाजियाबाद के मोदीनगर से सामने आया है। खबर आई है कि, मोदीनगर से हापुड़ जा रही यूपी रोडवेज की बस खंजरपुर गेट के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हादसे के वक्त बस में 30 से ज्यादा सवारी थी, जिनमें 10 सवारियों को चोटें आई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बस के पलटते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। आसपास के लोग भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तकरीबन दर्जनभर से अधिक यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ऐसे हुआ ये हादसा:

हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि, जब बस मोदीनगर हापुड़ मार्ग पर गांव खज़रपुर गेट के सामने पहुंची, तो आगे जा रही कार को ओवर टेक करने के चक्कर में चालक ने कट मारा। चलती बस अनियंत्रित हो गई और नाले में जाकर घुस गई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि, बस नाले में जाकर पलट गई।

स्थानीय लोगों ने हादसे से जुड़ी जानकारी पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में से किसी तरह यात्रियों को बाहर निकाला और इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया। बस में मौजूद यात्रियों ने बताया कि, चालक काफी तेज रफ्तार से बस चला रहा था।

मोदीनगर सर्कल ऑफिसर ने बताया:

मोदीनगर सर्कल ऑफिसर सुनील कुमार सिंह ने इस बारे में बताया कि, "आज सुबह करीब 10 बजे हापुड़ डिपो की बस कौशांबी से हापुड़ जा रही थी वह मोदीनगर थाना इलाके में पलट गई। घटना में किसी की जान नहीं गई है। कुछ लोगों को चोट आई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में जांच कराई जा रही है।"

मोदीनगर से हापुड़ जा रही यूपी रोडवेज अनियंत्रित होकर नाले में गिरी
गौतम बुद्ध नगर में पश्चिम प्रांत के युवाओं का “विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन” AAP सांसद बोले PET परीक्षा हो बंद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com