प्राण प्रतिष्ठा संग होगा गोरक्षपीठ के देव लोक का विस्तार
प्राण प्रतिष्ठा संग होगा गोरक्षपीठ के देव लोक का विस्तारRaj Express

Uttar Pradesh : प्राण प्रतिष्ठा संग होगा गोरक्षपीठ के देव लोक का विस्तार

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश : रविवार को होगी श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महापुराण कथाज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति। सीएम एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ विधि विधान से करेंगे प्राण प्रतिष्ठा।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। नौ नवीन देव मंदिरों में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही रविवार को गोरक्षपीठ के देव लोक का विस्तार हो जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गोरखनाथ मंदिर में 8 मई से ही दो चरणों मे चल रहे आनुष्ठानिक कार्यक्रम भी रविवार को पूर्ण हो जाएंगे।

शिवावतार गुरु गोरखनाथ की तपोभूमि गोरखनाथ मंदिर परिसर में बने नौ देवी-देवताओं के भव्य मंदिरों का निर्माण कराया गया है। नवीन मंदिरों में देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दो चरणों में अनुष्ठान का शुभारंभ 8 मई को ही हो चुका है। प्रथम चरण में 14 मई तक सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन हुआ था। सप्त दिवसीय द्वितीय चरण के अनुष्ठान का शुभारंभ 15 मई को श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महापुराण कथाज्ञानयज्ञ के साथ हुआ। इन दोनों कार्यक्रमों की पूर्णाहुति रविवार को होगी। पूर्णाहुति के साथ ही गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधि विधान से देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में चल रहे अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री शुक्रवार को ही गोरखनाथ मंदिर आ चुके हैं। शुक्रवार व शनिवार को उन्होंने श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ में आहुतियां डालीं और श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लिए देश के कई प्रमुख धर्माचार्य, महंत व साधु-संत भी गोरक्षपीठ में उपस्थित रहेंगे।

इन नव निर्मित मंदिरों में होगी प्राण प्रतिष्ठा

श्री हनुमान जी, श्री राम दरबार, श्री राधाकृष्ण, श्री दशावतार विष्णु जी, श्री नवग्रह मंदिर, श्री संतोषी माता जी, श्री छट्ठी माता जी, श्री हट्ठी माता जी एवं श्री बाल देवी जी।

रविवार सायंकाल कन्हैया मित्तल की भजन संध्या

गोरखनाथ मंदिर परिसर में नवीन मंदिरों में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रविवार (21 मई) सायंकाल छह बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित भजन संध्या में सुपरिचित भजन गायक, 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे' फेम कन्हैया मित्तल सुमधुर भजनों की प्रस्तुति करेंगे। श्री मित्तल ने वीडियो संदेश जारी कर सभी श्रद्धालुओं से भजन संध्या में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co