टीवी में ब्लास्ट से 17 साल के लड़के की मौत
टीवी में ब्लास्ट से 17 साल के लड़के की मौतSyed Dabeer Hussain - RE

टीवी में ब्लास्ट से 17 साल के लड़के की मौत, जानिए कैसे होता है इतना भयानक ब्लास्ट?

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में टीवी फटने से एक 17 साल के किशोर की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त और दोस्त की मां घायल हो गए।

राज एक्सप्रेस। हमारे सामने अक्सर स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल में ब्लास्ट होने की ख़बरें आती रहती हैं। लेकिन हाल ही में एक एलईडी टीवी में ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में टीवी फटने से एक 17 साल के किशोर की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त और दोस्त की मां घायल हो गए हैं। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि आखिर टीवी में धमाका कैसे हो सकता है? और धमाका भी इतना खतरनाक कि एक व्यक्ति की जान चली गई। तो चलिए जानते हैं कि टीवी में धमाका क्यों होता है? और हमें इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए?

क्या हो सकती है वजह?

दरअसल स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल में ब्लास्ट होने का सबसे बड़ा कारण उसमें लगी बैटरी होती है, जबकि टीवी में कोई बैटरी नहीं होती है। यहीं कारण है कि इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। फ़िलहाल पुलिस टीवी फटने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। शरुआती जांच में पुलिस ने हाई वोल्टेज को टीवी फटने की वजह माना है। हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही सही जानकारी सामने आ पाएगी।

कॉम्पोनेंट्स/फ्लक्चुएशन करते हैं ब्लास्ट :

एक्सपर्ट की मानें तो कई बार LED TV के कॉम्पोनेंट्स ब्लास्ट कर सकते हैं, लेकिन यह धमाका इतना खतरनाक नहीं होता है कि इससे किसी जान चली जाए। CRT वाले टीवी में इलेक्ट्रिकल फ्लक्चुएशन के जरिए ब्लास्ट हो सकता है, लेकिन गाजियाबाद में कौन सा टीवी ब्लास्ट हुआ है इसकी जानकारी फ़िलहाल सामने नहीं आई है। यही कारण है कि फिलहाल पावर सोर्स को ही ब्लास्ट की वजह माना जा रहा है, लेकिन उससे भी इतना बड़ा ब्लास्ट होने की संभावना काफी कम होती है।

इससे कैसे बच सकते हैं?

दरअसल कई बार थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर लोगों को सस्ते LED TV के नाम CRT टीवी बेच दिया जाता है। ऐसे में ऐसी घटना से बचने के लिए जरूरी है कि बिना ब्रांड वाले टीवी को खरीदने से बचें। इसके अलावा टीवी बार-बार ज्यादा गर्म हो रही है तो इसे मैकेनिक को दिखाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co