उत्तरकाशी में सुरंग धंसने से फंसे 30 से ज्यादा लोग
उत्तरकाशी में सुरंग धंसने से फंसे 30 से ज्यादा लोगRaj Express

Uttar Pradesh : उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे यूपी के सभी 8 श्रमिक सुरक्षित

हादसे में फंसे यूपी के श्रमिकों की सुरक्षा और उनकी सकुशल वापसी के लिए प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता से प्रयास कर रही है। खुशी की बात ये है कि हादसे में फंसे यूपी के सभी 8 श्रमिक सुरक्षित हैं।

हाइलाइट्स :

  • श्रमिकों में 6 श्रावस्ती से, एक लखीमपुर खीरी और एक मिर्जापुर से।

  • श्रमिकों के परिजनों को प्रदेश सरकार की ओर से दी जा रही हर जानकारी।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। किसी भी आपदा में अपने लोगों की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार पूरी संवेदनशीलता से प्रयास करती है। इसका ताजा उदाहरण उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे में भी दिखाई दे रहा है। हादसे में फंसे यूपी के श्रमिकों की सुरक्षा और उनकी सकुशल वापसी के लिए प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता से प्रयास कर रही है। खुशी की बात ये है कि हादसे में फंसे यूपी के सभी 8 श्रमिक सुरक्षित हैं। सीएम योगी के प्रयासों से उत्तराखंड सरकार यूपी के सभी लोगों के रेस्क्यू में लगी है और हर जानकारी साझा की जा रही है। वहीं सभी 8 लोगों के परिजनों को रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर यहां हर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

हर जानकारी से कराया गया अवगत

उत्तर प्रदेश के कुल 8 श्रमिकों के हादसे में फंसे होने की जानकारी मिली है। इनमें 6 लोग श्रावस्ती से, एक लखीमपुर खीरी से और एक मिर्जापुर से हैं। उत्तराखंड सरकार की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 8 लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। इनके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम भिनगा पीयूष जायसवाल द्वारा टनल आपदा में फंसे मजदूरों के परिवारों से मुलाकात कर उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी दी गई। इसी तरह, लखीमपुर खीरी के तहसीलदार निघासन द्वारा टनल आपदा में फंसे मजदूर के परिवार से मुलाकात कर उन्हें जानकारी प्रदान की गई। वहीं, मिर्जापुर के आपदा विशेषज्ञ ने बताया कि तहसीलदार द्वारा पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co