हेमा मालिनी ने हरी झंडी दिखाकर नई रेल बस को किया रवाना
हेमा मालिनी ने हरी झंडी दिखाकर नई रेल बस को किया रवानाRaj Express

Uttar Pradesh : सांसद हेमा मालिनी ने हरी झंडी दिखाकर नई रेल बस को किया रवाना

मथुरा, उत्तरप्रदेश : उदघाटन से पहले सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने नई रेल बस का निरीक्षण किया तथा नई रेल बस में जो सुविधा प्रदान की गई है उनके बारे में जानकारी प्राप्त की।

मथुरा, उत्तरप्रदेश। आज सांसद श्रीमती हेमा मालिनी एवं उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा मथुरा वृंदावन नई रेल बस को हरी झंडी दिखाकर वृंदावन से मथुरा के लिए रवाना किया गया। उदघाटन से पहले सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने नई रेल बस का निरीक्षण किया तथा नई रेल बस में जो सुविधा प्रदान की गई है उनके बारे में जानकारी प्राप्त की।

इज्जत नगर मंडल द्वारा बनाई गयी नई रेल बस आधुनिक सुविधायों से सुसज्जित है। इस नई रेल बस में एक कोच है, जिसमें 22 यात्री सीट लगी हुई है जिनमें कुल 44 यात्री बैठ कर एक साथ यात्रा कर सकते हैं तथा यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए इसके अंदर सीसीटीवी, स्पीकर, चार्जिंग प्वाइंट, इलेक्ट्रिक फैन, एलइडी लाइट्स, अनाउंसमेंट सिस्टम, वाइपर मोटर तथा हैंडल लगी हुई है। इसके पश्चात उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा बताया गया की मथुरा–वृन्दावन खंड (11.48 किमी) गेज कन्वर्जन (मीटर गेज से ब्रॉड गेज) का कार्य होना है, जिसका रेलवे द्वारा जनवरी 2025 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। ब्रॉडगेज एवं नए स्टेशन बनने के बाद यहां से और गाड़ियों का भी संचालन किया जा सकेगाl जिससे धार्मिक तीर्थ स्थल वृंदावन धाम आने वाले यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी l इस कार्यक्रम के उपरांत महाप्रबंधक द्वारा मथुरा स्टेशन एवं मथुरा यार्ड में चल रहे रीमॉडलिंग कार्यों की समीक्षा बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ की गई एवं मथुरा यार्ड का निरीक्षण किया गयाl मथुरा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर सांसद लोकसभा हेमा मालिनी के साथ महाप्रबंधक प्रमोद कुमार, मंडल रेल प्रबन्धक/आगरा आनन्द स्वरुप एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण और कर्मचारी उपस्थित रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com