Uttar Pradesh : असिंचित गांवों में तीसरे स्टेज नहर निर्माण के लिए सांसद रीता चलाएंगी अभियान

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश : प्रयागराज सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने तीसरे स्टेज नहर निर्माण का बीड़ा उठाने का निर्णय लिया है। इसी के तहत विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर बैठक बुलाने को कहा है।
असिंचित गावों में तीसरे स्टेज नहर निर्माण के लिए सांसद चलाएंगी अभियान
असिंचित गावों में तीसरे स्टेज नहर निर्माण के लिए सांसद चलाएंगी अभियानSocial Media

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। शंकरगढ़ क्षेत्र में असिंचित गांव के किसान सालों से ईश्वर की ओर ताक रहे है कि कब उनके क्षेत्र में सिंचाई और पानी की समस्याओं से निजात मिलेगी। लोगों ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और समाजसेवियों के यहां सालों से दौड़ रहे है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा ने सैकड़ों गांवों को नहरों की सुविधा दी थी लेकिन बारा शंकरगढ़ के चालीस प्रतिशत गावों में अभी भी सिंचाई की सुविधा नहीं है। इसके बाद किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। अब प्रयागराज सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने तीसरे स्टेज नहर निर्माण का बीड़ा उठाने का निर्णय लिया है। इसी के तहत अगस्त माह में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के संग नहर निर्माण विषय पर अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर बैठक करने को कहा है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा ने पहाड़ी व पथरीला इलाकें के लगभग 400 गांव के किसानों के पास सिंचाई का साधन न होने पर सन 1972 में यमुना नदी से पानी उठाकर दो स्टेज में नहर निर्माण की आधार शिला रखी थी।पहले स्टेज में लगभग 22 किमी पडुवा से असरवई तथा दूसरे स्टेज में भोंड़ी पंप हाउस से नारीबारी 23 किमी के साथ बवंधर से भोंड़ी पंप हाउस तक ढाई किमी बाघला नहर प्रखंड एवं पडुवा में कमला पंप का निर्माण, 27 माइनरों सहित निर्माण कराकर किसानों को बहुत बड़ी सौगात दी थी।जिससे आज किसान अपनी उपज उगाकर समृद्ध के साथ खुशहाल है। उनके बाद तीसरे स्टेज नहर निर्माण न होने के कारण खान सेमरा, कपारी, जोरवट, लकहर, शंकरगढ़, अमिलिहाई, बेनीपुर, शिवराजपुर, बरगड़ी, गढ़वा, गोल्हैया, कचारी, भैसहाई, लखनपुर, गाढ़ा कटरा, जनवा, अभयपुर, बिहरिया, आमगोदर एवं टकटई गांव में प्रतिवर्ष पानी के लिए हाहाकार मचा रहता है और सिंचाई का साधन न होने की वजह से खेत भी परती होती जा रही हैं।सूखे की मार बराबर झेलते आ रहे है।किसानों की आय दुगुनी होने के बजाय घटती जा रही है।कई किसानों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुँच गए है।अच्छी फसल न होने से उपज का दाम न मिलने से लगातार कर्ज के बोझ में किसान दबते जा रहे है। समाजसेवी व पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी लगातार किसानों के खेत तक सिंचाई के साधन बनाने की आवाज उठाते रहे है। सांसद प्रयागराज ने दिनेश तिवारी की मांग पर अगस्त में सिंचाई विभाग अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर बैठक करने के लिये कहा है।

प्रयागराज सांसद डॉ. रीता जोशी लगातार जनहित के मुद्दों पर जनता के साथ सीधे संवाद स्थापित कर समस्या का समाधान कराने का भरकस प्रयास कर रही है। अब शंकरगढ़ के सिंचाई से प्रभावित 40 प्रतिशत जनता को बड़ी उम्मीद बंधी है कि सिंचाई के लिए नहर का निर्माण सांसद प्रयागराज और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन काल में जरूर होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com