गैंगस्टर को पकड़ने उत्तराखंड गई यूपी पुलिस पर हमला
गैंगस्टर को पकड़ने उत्तराखंड गई यूपी पुलिस पर हमलाSocial Media

गैंगस्टर को पकड़ने उत्तराखंड गई यूपी पुलिस पर हमला, 6 पुलिसकर्मी घायल

उत्तराखंड के काशीपुर (Kashipur) में 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए गई, उत्तराखंड पहुंची यूपी पुलिस पर हमला हो गया। इस दौरान 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तराखंड के काशीपुर (Kashipur) में 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए गई, उत्तर प्रदेश पुलिस उत्तराखंड के कुंडा के ग्राम भरतपुर पहुंची। इस दौरान मुरादाबाद (Moradabad) पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई और दोनों तरफ से फायरिंग हुई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। वहीं, SHO समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि, इस घटना में एक भाजपा नेता की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई है, वहीं, फायरिंग में 6 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इस घटना के बाद दोनों राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गई है। यह घटना उधम सिंह नगर ज़िले के भरतपुर गांव का बताया जा रहा है। पुलिसकर्मियों में घायल हुए लोगों में से दो की हालत गंभीर है।

उधम सिंह नगर के DIG ने कही यह बात:

इस घटना को बारे में बात करते हुए उधम सिंह नगर के नीलेश आनंद DIG ने कहा कि, "मुरादाबाद से SOG की टीम कुंडा क्षेत्र में एक इनामी बदमाश का पीछ करते हुए आई थी। उन्होंने यहां के ब्लॉक प्रमुख के घर दबिश दी थी। इस दौरान हुई नोक-झोंक में क्रॉस फायरिंग हुई जिसमें ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मृत्यु हो गई।"

नीलेश आनंद, DIG ने आगे कहा कि, "उत्तर प्रदेश के कुछ पुलिस वाले भी घायल हो गए। घायल पुलिस वालों का इलाज कराया गया। आगे की विवेचना अभी जारी है। इस मामलें में धारा 302, 452, 147, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।

ये है पूरा मामला:

जानकारी के लिए बता दें कि, उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर की जसपुर तहसील के कुंडा थाना इलाके में जब पुलिस व एसओजी टीम 50 हजार के इनामी गैंगेस्टर जफर का पीछा करते हुए पहुंची, तो खनन माफियाओं और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में कुंडा थाना इलाके की रहने वाली एक महिला गुरप्रीत सिंह की मौत हो गई। जिसके बाद अक्रोशित स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com