प्रयागराज की धरती से कराएगें दुनियाँ को अपनी ताकत का एहसास
प्रयागराज की धरती से कराएगें दुनियाँ को अपनी ताकत का एहसासRaj Express

Uttar Pradesh : प्रयागराज की धरती से कराएगें दुनियाँ को अपनी ताकत का एहसास

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश : भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर 8अक्टूबर को धर्म और संस्कृति की नगरी प्रयागराज मे होने वाले एअर शो के माध्यम से अपनी ताकत का एहसास दुनियाँ को कराएंगे।

हाइलाइट्स :

  • आसमान मे तिरंगा फहरा एअर शो का शुरूआत करेगा चेतक।

  • जल सेना तथा थल सेना के जंगी जहाज भी होगें शामिल।

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर 8अक्टूबर को धर्म और संस्कृति की नगरी प्रयागराज में होने वाले एअर शो के माध्यम से अपनी ताकत का एहसास दुनियाँ को कराएंगे। इसमे टु सीटर एअरक्रापट एल ए सी तेजस जिसमे एचएएल ने 4 अक्टूबर को वायुसेना ने हैंडओवर किया है वह भी उड़ान भरेगा यह उसकी पहली उडान होगी। वही मिग 21 Bison अपनी एतिहासिक गौरवशाली यात्रा के अंतिम उडान भरेगा। आसमान मे ही दो विमान अंतिम सलामी देगें।

8 अक्टूबर को ए एन 32 विमान से वायुसेना के पाँच जाबांज जवान पैरा जपिंग करेगें ये जवान ये जवान 1000 फिट की उचाई से पैराशूट की मदद से हवाई जहाज से नीचे कूदेगें तथा यह संगम क्षेत्र मे ही सुरक्षित लैंड करेंगे। एअर शो की शुरूआत चेतक हेलिकाप्टर करेगा सबसे पहले चेतक तिरगा लेकर आसमान में उड़ान भरेगा इसके बाद एक एक करके 120 विमान 10 एअरबेस से उडान भरेंगे यह विमान सभी दिशाओ से संगम क्षेत्र मे अपनै हैरतअंगेज करतब दिखाएगें। यह एअर शो तो वायु सेना की ओर से आयोजित किया गया है इसमे जल सेना तथा थल सेना के भी जंगी जहाज रूद्रा हेलिकाप्टर तथा डकोटा भी एअर शो मे शामिल होगे । एअर शो को एतिहासिक बनाने के लिए देशभर से आई एयरफोर्स के अधिकारियों की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। संगम क्षेत्र को पूरी तरह से नो फलाईंग जोन कर दिया गया है। सभी अस्थायी दुकानो को संगम क्षेत्र से प्रशासन ने हटवा दिया है। संगम नोज पर 8 अक्टुबर तक किसी भी तरह की दुकाने लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है किला क्षेत्र के आस पास के जमीनो को समतल कर दिया गया है। साफ सफाई के लिए अलग से सफाई कमॅचारियो को नियुक्त किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com