वाराणसी: LBS एयरपोर्ट पर बम से उड़ाने की धमकी भरा लेटर मिलने पर मचा हड़कंप, मामला दर्ज
वाराणसी, भारत। वाराणसी एयरपोर्ट को होली पर ड्रोन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। बता दें, एयरपोर्ट डायरेक्टर को डॉक से आई चिट्ठी में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भवन समेत देश के कई अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों पर ड्रोन से हमले की बात कही गई है। वहीं, सूचना मिलने के बाद वाराणसी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस डाक विभाग के माध्यम से यह पता करने की कोशिश कर रही है कि, धमकी भरी चिट्ठी कहां से भेजी गई और किसने भेजी है।
बरती जा रही है सतर्कता:
बता दें कि, धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट परिसर के अंदर से लेकर बाहर तक अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पार्किंग एरिया से लेकर पोर्टिको तक पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं। एयरपोर्ट के अंदर सीआईएसएफ के जवान सतर्कता के साथ निगरानी कर रहे हैं। ऑपरेशनल क्षेत्र के वॉच टॉवर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट किया गया है। वाराणसी हवाई क्षेत्र में कहीं भी ड्रोन दिखाई देने पर उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचना देने और प्रभावी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है।
एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया:
एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक, यह चिट्ठी डाक के माध्यम से गुरुवार को आई थी। निदेशक के नाम मिली इस चिट्ठी में इसे भेजने वाले का कोई नाम पता नहीं लिखा है। संदेह होने पर चिट्ठी पढ़ी गई तो पता चला कि, भेजने वाले ने बाबतपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी है। इसी के साथ उसने लिखा है कि, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री भवन सहित देश के अन्य हवाई अड्डों के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों पर ड्रोन हमले किए जाएंगे।
पुलिस ने शुरू कर दी जांच:
मामला संज्ञान में आने के बाद वाराणसी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर की तहरीर के आधार पर फूलपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी पिंडरा अमित पांडेय के मुताबिक, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पता किया जा रहा है कि, यह चिट्ठी किसने और कहां से भेजी है। इस संबंध में डाक विभाग की भी मदद ली जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।