योगी आदित्यनाथ का मंदिर
योगी आदित्यनाथ का मंदिरNaval Patel - RE

अयोध्या के नजदीक बनकर तैयार हुआ योगी आदित्यनाथ का मंदिर, सुबह-शाम होती है पूजा

हम अक्सर नेताओं और फिल्म स्टार के समर्थकों द्वारा उनका मंदिर बनाने की ख़बरें सुनते आए हैं। योगी आदित्यनाथ के ऐसे ही एक समर्थक ने उनका मंदिर बनवाया है।

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में फैले भगवान श्री राम के करोड़ों भक्त बेसब्री से अयोध्या में उनका भव्य मंदिर बनने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। राम जन्मभूमि परिसर में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर 2023 तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। हालांकि राम मंदिर बनने से पहले अयोध्या के नजदीक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनकर तैयार हो गया है। इस मंदिर को योगी आदित्यनाथ के एक समर्थक ने बनवाया है, जो उन्हें भगवान मानकर उनकी पूजा करता है।

किसने करवाया मंदिर निर्माण?

योगी आदित्यनाथ के मंदिर का निर्माण करवाने वाले शख्स का नाम प्रभाकर मौर्य है। वह योगी आदित्यनाथ के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। प्रभाकर पेशे से गायक व यूट्यूबर हैं और योगी के समर्थन में अब तक 500 से ज्यादा गाने गा चुके हैं। उनके लिए योगी आदित्यनाथ भगवान की तरह हैं। यही कारण है कि उन्होंने 8.56 लाख रुपए की लागत से मंदिर का निर्माण करवाया है।

कहां बना है मंदिर?

योगी आदित्यनाथ का यह मंदिर राम जन्मभूमि मंदिर स्थल से करीब 25 किलोमीटर दूर भरतकुंड के पास पुरवा गांव में बनाया गया है। इस मंदिर से तीन किलोमीटर दूर भगवान राम के भाई भरत की तपोस्थली भरतकुंड भी है। इस मंदिर का नाम योगी मंदिर रखा गया है।

योगी आदित्यनाथ की प्रतिमा :

प्रभाकर ने मंदिर में बाकायदा योगी आदित्यनाथ की प्रतिमा भी स्थापित की है। यह प्रतिमा उन्होंने राजस्थान से विशेष ऑर्डर देकर बनवाई है। प्रतिमा में योगी आदित्यनाथ को भगवान राम के अवतार में दिखाया गया है। प्रतिमा के हाथ में धनुष और तीर भी थमाया गया है।

सुबह-शाम होती है आरती :

खुद को योगी आदित्यनाथ का प्रचारक बताने वाले प्रभाकर मौर्य ने ना सिर्फ मंदिर का निर्माण करवाया बल्कि वह सुबह-शाम मंदिर में पूजा-अर्चना भी करते हैं। प्रभाकर ने योगी आदित्यनाथ की आरती करने के लिए विशेष भजन भी तैयार किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com