UP Cabinet : योगी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, 20 रूपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की मंजूरी

Uttar Pradesh Cabinet : कैबिनेट बैठक में गन्ना मूल्य को 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि वर्तमान में गन्ने का मूल्य अगैती प्रजाति के लिए 350 रुपये है।
Uttar Pradesh Cabinet
Uttar Pradesh CabinetRaj Express

हाइलाइट्स :

  • उत्तरप्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में किसानों को दी बड़ी राहत।

  • कैबिनेट में तीन निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना को भी मंजूरी दी गई।

  • वर्तमान में सामान्य गन्ने का मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल है।

उत्तरप्रदेश। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट बैठक में किसानों को बड़ा तोहफा दिया गया है। कैबिनेट में गन्ना मूल्य को 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि वर्तमान में गन्ने का मूल्य अगैती प्रजाति के लिए 350 रुपये, सामान्य के लिए 340 रुपये और अस्वीकृत प्रजाति के लिए 335 रुपये प्रति क्विंटल है। सभी किस्मों में 20 रुपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की गई है।

उत्तरप्रदेश सरकार ने 2024 लोकसभा चुनाव के पहले गन्ना मूल्यों में बढ़ोतरी की है। वर्तमान में सामान्य गन्ने का मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल और अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल है। कैबिनेट बैठक में पेराई सत्र 2023-24 के लिए सहकारी क्षेत्र, निगम और निजी क्षेत्र सहित सभी चीनी मिलों की ओर से खरीदे जाने वाले गन्ने का राज्य परामर्शित मूल्य एसएपी (state-advised price) निर्धारण होगा।

इन प्रस्तावों पर दी गई सहमति

  • योगी कैबिनेट ने सेमी कंडक्टर नीति को भी मंजूरी दे दी है।

  • उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन को राज्य एवं स्थानीय कर, संपत्ति कर, गृहकर, सर्विस चार्ज, जलकर, विज्ञापन कर और पार्किंग शुल्क में छूट की मंजूरी दे दी गई है।

  • चौरी-चौरा के नाम पर होगा मुंडेरा नगर पंचायत का नाम।

  • कैबिनेट ने तीन निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना को भी मंजूरी दी है।

  • अयोध्या के एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि वाल्मीकि के नाम का प्रस्ताव पास हुआ।

  • प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के एनकाउंटर और अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले की न्यायिक लाच रिपोर्ट भी कैबिनेट में रखी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com