बिहार चुनाव की ड्यूटी से लौटे उत्तराखंड PAC के 20 जवान कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड के 20 पीएसी जवान बिहार विधानसभा चुनाव की ड्यूटी से वापस लौटने के बाद वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन जवानों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है...
बिहार चुनाव की ड्यूटी से लौटे उत्तराखंड PAC के 20 जवान कोरोना संक्रमित
बिहार चुनाव की ड्यूटी से लौटे उत्तराखंड PAC के 20 जवान कोरोना संक्रमितPriyanka Sahu -RE

उत्तराखंड: देश में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है, ये वायरस लगातार एक के बाद एक लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इसी बीच उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है कि, बिहार में चुनावी ड्यूटी पर गए उत्तराखंड के प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) की 31वीं बटालियन के 20 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

पीएसी के 20 जवान हुए संक्रमित :

बिहार में चुनावी ड्यूटी पर गए उत्तराखंड के प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) की 31वीं बटालियन के 20 जवान कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। बटालियन के कमांडेंट ददन पाल ने बताया- हमारी कंपनी को बिहार चुनाव की ड्यूटी के लिए अक्टूबर में भेजा गया था, इसके बाद जब जवानबिहार चुनाव की ड्यूटी से वापस लौटे 100 पुलिसकर्मियों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिनमें से 20 पॉज़िटिव हैं। उन्हें रुद्रपुर में कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएसी की पांच कंपनियों आईआरबी के जवानों को उत्तराखंड से भेजा गया था, जब वे रुद्रपुर वापस आए तो 11 नवंबर को उनके सैंपल मेडिकल जांच के लिए लिये गए थे, जिसकी रिपोर्ट आई तो उसमें पता चला कि वे कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सभी 20 जवानों को क्वारंटाइन किया गया है और संपर्क में आए परिवार व अन्य लोगों के बारे में पता किया जा रहा है, जबकि जिले में कुल 33 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें रुद्रपुर के 24, खटीमा में दो, सितारगंज में दो, किच्छा में एक, जसपुर में तीन व काशीपुर में एक व्यक्ति संक्रमित है।

एसीएमओ डा. हरेंद्र मलिक ने बताया- बीते तीन दिनों में जिले के संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसमें जिला मुख्यालय के पास दानपुर निवासी 59 वर्षीय दुकानदार की मौत शुक्रवार को मेडिसिटी अस्पताल में हो गई। मृतक की पत्नी भी कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रही हैं। वहीं केलाखेड़ा निवासी 55 वर्षीय महिला की मौत काशीपुर के उजाला अस्पताल में शनिवार को हो गई। महिला को संक्रमण के दौरान निमोनिया हो गया था, वह वेंटिलेटर पर थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com