उत्तराखंड के CM धामी ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से की यह अपील

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने सभी ज़िलाधिकारियों से जनपदों में बारिश की स्थिति की जानकारी ली, साथ ही चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से की सावधानी बरतने की अपील...
उत्तराखंड के CM धामी ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से की यह अपील
उत्तराखंड के CM धामी ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से की यह अपीलTwitter

हाइलाइट्स:

  • CM धानी ने ज़िलाधिकारियों से बारिश की स्थिति की जानकारी ली

  • चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील

  • उत्तराखंड मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड, भारत। इन दिनों मौसम के तेवर अचानक करवट ले रहे हैं, जिसके चलते कई जगहों पर भारी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इस बीच उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने राज्य में रविवार और सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। तो वहीं, चारधाम पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रया आई है, जिसमें उन्‍होंने यह अपील की है।

ज़िलाधिकारियों से ली बारिश की स्थिति की जानकारी ली :

उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी ज़िलाधिकारियों से जनपदों में बारिश की स्थिति की जानकारी ली और इस दौरान उन्होंने सभी ज़िलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, ज़िले में बारिश की स्थिति और आवागमन की स्थिति की हर प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट दी जाए। साथ ही CM पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से भी सावधानी बरतने की अपील की है।

तो वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह ही ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि, ''माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने फोन पर राज्य में भारी बारिश से बचाव हेतु की जा रही तैयारियों के विषय में जानकारी ली एवं केंद्र सरकार द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।''

संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट के निर्देश :

बता दें कि, भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए CM पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश को लेकर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु से स्थिति की जानकारी ली और पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारियों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं। तो वहीं, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा, "जिले में भारी बारिश की चेतावनी के मध्य सतर्कता बरतते हुए सोमवार को सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं, इसके साथ ही लाइफ लाइन से जुड़े विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com