उत्‍तराखंड के CM पुष्‍कर धामी ने विजिलेंस को 2 करोड़ रूपये रिवॉल्विंग फंड देने की घोषणा की

उत्‍तराखंड के CM पुष्‍कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित IRDT ऑडिटोरियम में सुशासन, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के सबंध में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और यह घोषणा की।
उत्‍तराखंड के CM पुष्‍कर धामी ने विजिलेंस को 2 करोड़ रूपये रिवॉल्विंग फंड देने की घोषणा की
उत्‍तराखंड के CM पुष्‍कर धामी ने विजिलेंस को 2 करोड़ रूपये रिवॉल्विंग फंड देने की घोषणा कीSocial Media

हाइलाइट्स :

  • भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के सबंध में आयोजित कार्यक्रम में CM धामी

  • CM पुष्‍कर धामी ने विजिलेंस को रिवॉल्विंग फंड देने की घोषणा की

  • CM धामी की अध्यक्षता में आज राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की हुई बैठक

उत्‍तराखंड, भारत। उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने आज बुधवार को देहरादून स्थित IRDT ऑडिटोरियम में सुशासन, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के सबंध में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विजिलेंस को 2 करोड़ रूपये रिवॉल्विंग फंड देने की घोषणा की।

1064 एप के माध्यम से 5 हजार से अधिक शिकायतें आ चुकी :

उत्तराखण्ड के सबंध में आयोजित कार्यक्रम में उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने अपना संबोधन भी दिया और कहा कि, ''1064 एप के माध्यम से अब तक 5 हजार से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं। जो शिकायतें भ्रष्टाचार से संबंधित नहीं हैं, उन्हें सीएम हेल्पलाईन से जोड़ा गया है। सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के भाव से कार्य कर रही है।''

सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त देवभूमि का संकल्प लिया है :

सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त देवभूमि का संकल्प लिया है। 2025 तक उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचार मुक्त एवं नशामुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के लिए सभी विभागों को विजिलेंस के साथ समन्वय से कार्य करना होगा।

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी

CM धामी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक :

बता दें कि, आज CM पुष्‍कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक भी हुई, इस मौके पर बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि, "उद्योगों में कुछ नए संशोधन हम कर रहे हैं। उद्योग मित्र समिति की पिछली बैठक में जो समस्याएं रखी गई थी, उस सभी का समाधान कर दिया गया है। राज्य में काम कर रहे उद्योग ही हमारे ब्रांड एम्बेसडर हैं। हमने इन्वेस्टर्स फ्रेंडली वातावरण बनाने के लिए बहुत से सुधार किए हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co