उत्तराखंड में आफत की बारिश- CM धामी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्य में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं...
उत्तराखंड में आफत की बारिश- CM धामी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण
उत्तराखंड में आफत की बारिश- CM धामी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षणTwitter

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड में इन दिनों लगातार हो रही बारिश आफत बनकर बरस रही है। कई जगह पर भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बाधित एवं नदी-नालों का पानी उफान पर है, कई पुल भी टूटे हैं, बारिश ने पर्वतीय क्षेत्रों में काफी नुकसान पहुंचाया है। इस बीच आज रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।

जल्द से जल्द संचार सेवा बहाल करने को कहा :

बताया जा रहा है कि, उत्तरखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल मंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों देवप्रयाग, तोताघाटी, तीनधारा, कौड़ियाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेन्द्रनगर, फकोट और चंबा के आपदा ग्रस्त इलाकों का सर्वेक्षण किया, इसके बाद उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। CM धामी ने हाईवे को तीन भीतर के अंदर खोलने के निर्देश देने के साथ ही जल्द से जल्द संचार सेवा बहाल करने को भी कहा है। जहां भी रास्ते बंद हो रखे हैं वहां पर 3-3 जेसीबी मशीनों को लगाया है।

बारिश के कारण उत्तराखंड को काफी नुकसान हुआ :

तो वहीं, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। काफी सड़कें और पुल टूटे हुए हैं। चंबा क्षेत्र, देवप्रयाग, श्रीनगर के कई रास्ते बंद हैं, रास्तों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सरकार बरसात से हुए नुकसान को लेकर हर तरफ से प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है, जिले के अफसर लगातार प्रभावित वाली जगह पर हर संभव सहायता प्रभावितो को पंहुचा रहे हैं। आपको बता दें बरसात के कारण बीते दिनों रानी पोखरी का पुल टूट गया था, जिसकी जांच के निर्देश मुख्यमंत्री पहले ही दे चुके हैं। बारिश के कारण उत्तराखंड को काफी नुकसान हुआ है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण के दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्य सचिव एसएस संधु भी मौज़ूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co