CM पुष्कर ने यमुनोत्री रोपवे के लिए समझौते ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
CM पुष्कर ने यमुनोत्री रोपवे के लिए समझौते ज्ञापन पर किए हस्ताक्षरSocial Media

उत्तराखंड के CM पुष्कर ने यमुनोत्री रोपवे के लिए समझौते ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में आज 166 करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है, यह हस्ताक्षर यमुनोत्री रोपवे के लिए हुए।

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गुरूवार को ऊधम सिंह नगर में नकल विरोधी कानून पारित किये जाने के उपलक्ष्य में अभिनन्दन एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर CM पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में यमुनोत्री रोपवे के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ।

166 करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ :

यमुनोत्री रोपवे के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "आज 166 करोड़ रुपए का समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है। जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे पर्यटनों को आसानी होगी। जुलाई 2022 में मेरे समक्ष कुछ लोगों ने भर्ती पेपर के लीक होने की शिकायत की थी। उस परीक्षा की जांच में प्रारंभिक रूप से गड़बड़ी पाई गई। जिसके बाद मैंने सभी परीक्षाओं की जांच कराने का निर्णय लिया। मैंने तय किया है कि, मैं अपने बच्चों और युवाओं का भविष्य बर्बाद नहीं होने दूंगा। 60 से अधिक लोग अभी तक भर्ती घोटालों में जेल जा चुके हैं।"

नकल रोकने के लिए हमने भारत का सबसे सख्त कानून बनाया है :

नकल रोकने के लिए हमने भारत का सबसे सख्त कानून बनाया है। इस कानून में नकल कराने वालों की संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है। हमारे छात्रों की मेहनत व योग्यता बर्बाद न हो इसके लिए नकलरोधी कानून लाए है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी इस कानून में सजा का प्रावधान किया गया है। हमने तय किया है क‍ि नौकरी में कोई कटौती नहीं की जाएगी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, ''आज से प्रारंभ होने वाली पीसीएस की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को मैं बधाई देता हूं। इस परीक्षा के प्रतिभागियों को परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए हमने परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यातायात की व्यवस्था की है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co