उत्तराखंड: होम आइसोलेशन में CM त्रिवेंद्र रावत-कोरोना टेस्‍ट आया पॉजिटिव

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं और अब वे डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में रहेंगे। साथ ही उन्‍होंने गत कुछ दिनों में संपर्क में आने वालों से यह अनुरोध किया...
उत्तराखंड: होम आइसोलेशन में CM त्रिवेंद्र रावत-कोरोना टेस्‍ट आया पॉजिटिव
उत्तराखंड: होम आइसोलेशन में CM त्रिवेंद्र रावत-कोरोना टेस्‍ट आया पॉजिटिवPriyanka Sahu -RE

उत्तराखंड, भारत। देश में महामारी कोरोना हर दिन नए लोगों को अपना शिकार बना रही है, इस दौरान आम लोगों के अलावा कई वरिष्‍ठ नेेता, मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं और जब भी कोई नेता का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आ रहा है, तो वे खुद इस बारे में जानकारी दे रहे हैं। अब हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है।

उत्तराखंड के CM कोविड-19 पॉज़िटिव :

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज शुक्रवार को ट्वीट के जरिए खुद जानकारी देते हुए बताया कि, उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट में लिखा- आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और symptoms भी नहीं हैं। अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूँगा। मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।

बता दें कि, आज शुक्रवार सुबह ही उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री ने राज्‍य में कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम और टीकाकरण की तैयारियों को लेकर दोनों मंडलायुक्‍तों और सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की और इस के थोड़ी ही देर बाद यह बात सामने आई कि, मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी कोरोना हो गया है।

उत्‍तराखंड में कोरोना के केस :

उत्‍तराखंड में पिछले कुछ सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है। इस राज्य में कोरोना के केस की बात करें तो, अब तक लगभग 85 हजार से भी अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अभी तक इस राज्‍य के 1384 लोगों की इस वायरस की वजह से जान जा चुकी हैं। तो वहीं, अभी ठंड के मौसम चल रहा हैै और इस मौसम में कोराना का संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है, ऐसे में सभी काे इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए काफी सावधानी की जरूरत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co