उत्तराखंड कैबिनेट ने इस तारीख से 6 से 12वीं तक के स्कूल खोलने की दी मंजूरी

उत्तराखंड कैबिनेट ने पिछले काफी समय से बंद पड़े स्कूलों को खोलने की अनुमति देते हुए, 1 अगस्त से कक्षा 6वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल खोलने को कहा है।
उत्तराखंड कैबिनेट ने इस तारीख से 6 से 12वीं तक के स्कूल खोलने की दी मंजूरी
उत्तराखंड कैबिनेट ने इस तारीख से 6 से 12वीं तक के स्कूल खोलने की दी मंजूरीSyed Dabeer Hussain - RE

उत्तराखंड, भारत। महामारी कोविड-19 को मात देने के लिए भारत में कोरोना की दवाई आ चुकी है और देश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सभी राज्‍यों में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी है। इस बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए अब कई राज्यों की सरकार बंद स्कूलों को दोबारा खोले जाने का विचार करते हुए स्कूल खोल रही है। इसी कड़ी में आज उत्तराखंड कैबिनेट ने भी इस तारीख से स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी है।

उत्तराखंड में 1 अगस्त से खुलेंगे स्‍कूल :

दरअसल, आज 27 जुलाई को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कैबिनेट बैठक के दौरान स्कूलों दोबारा खोले जाने का महत्त्वपूर्ण फैसला भी लिया है। उत्तराखंड सरकार ने पिछले काफी समय से बंद पड़े स्कूलों को खोलने की अनुमति देते हुए, 1 अगस्त से कक्षा 6वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल खोलने को कहा है। सरकार के इस फैसले के बाद एवं कोविड -19 महामारी व देशव्यापी लॉकडाउन के चलते एक साल से अधिक समय तक बंद स्कूल अब उत्तराखंड में 1 अगस्त से खुलेंगे।

अब तक इन राज्‍यों में खुल चुके स्‍कूल :

देश के कई राज्यों में स्कूल खोलने की तैयारी पूरी हो चुकी है और अधिकतर राज्यों ने अभी सिर्फ कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ही स्‍कूल खोले है एवं यहां 50% अटेंडेंस के साथ स्‍कूल खोले गए है। उत्तराखंड से पहले अभी तक इन राज्‍यों हरियाणा, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, चंडीगढ़, बिहार, मध्‍यप्रदेश, ओडिशा, पंजाब और गुजरात राज्‍यों की सरकार ने स्‍कूल खोलने का विचार कर चुके है और छात्र- छात्राएं स्‍कूल भी जाने लगे हैं।

बताते चलें कि, सभी देश घातक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर व कोरोना के काफी संख्‍या में मामलों को देख स्‍कूलों को बंद कर दिया गया था। ससे पहले भी कई राज्‍यों में स्‍कूल खोलने का विचार कर स्‍कूल ओपन कर किए थे, लेकिन फिर स्‍कूलों में कोरोना के पैर पसारने के कारण व ये महामारी का रौद्र रूप बच्‍चों पर भारी पड़ता देख स्‍कूलों को बंद कर दिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com