उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे बड़ा हादसा
उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे बड़ा हादसा Raj Express

उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे बड़ा हादसा- ट्रांसफार्मर फटने से 10 लोगों की मृत्यु

उत्तराखंड के चमोली जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटना, जिससे 10 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए।

हाइलाइट्स :

  • उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा

  • अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटा

  • हादसे में 10 लोगों की मृत्यु

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड राज्‍य से हाल ही में एक हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटा, जिससे बड़ा हादसा हो गया है।

ट्रांसफार्मर फटने से 10 लोगों की मृत्यु :

बताया जा रहा है कि, नदी किनारे नमामि गंगे के सीवर प्‍लांट में करंट उतरने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। मरने वालों की संख्‍या ओर बढ़ सकती है। हादसे के बारे में चमोली के एसपी परमेंद्र डोभाल ने पुष्टि की है। उत्तराखंड के चमोली में एसपी परमेंद्र डोभाल ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, ''चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 10 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।''

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए :

तो वहीं, राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख जताया और इस घटना पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। CM पुष्‍कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी कर लिखा- चमोली में करंट लगने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं।

यह बेहद दुखद घटना है। पुलिस, SDRF और बचाव दल मौके पर उपस्थित हैं। घटना के जांच के भी आदेश दिए गए हैं। दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com