Haldwani Violence : CM पुष्कर धामी ने हल्द्वानी हिंसा में शामिल दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए आदेश

Haldwani Violence : उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई घटना को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की है।
CM पुष्कर धामी ने की Haldwani Violence को लेकर उच्च स्तरीय बैठक
CM पुष्कर धामी ने की Haldwani Violence को लेकर उच्च स्तरीय बैठक Raj Express

हाइलाइट्स

  • हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में भड़ी हिंसा के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई।

  • सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को दिए आदेश।

Haldwani Violence : देहरादून। उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई घटना को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की है। इस बैठक में सीएम धामी ने बनभूलपुरा, हल्द्वानी में मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने इस दौरान हुई हिंसा में शामिल दंगाइयों और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया।

बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित करने की जाकारी देते हुए बताया कि, पुलिस को अराजक तत्वों से सख़्ती से निपटने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। आगजनी पथराव करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान की जा रही है, सौहार्द और शांति बिगाड़ने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा। दंगाइयों और उपद्रवियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के आदेश। वहीं सीएम ने जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि, हल्द्वानी की सम्मानित जनता से अनुरोध है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।

दरअसल, हाई कोर्ट के आदेश पर पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान नगर निगम ने ‘अवैध’ रूप से निर्मित मदरसा एवं मस्जिद को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। इसके बाद लोगों ने नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध किया जिसमें विरोध इतना बढ़ा गया कि, लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि तुरंत कर्फ्यू लगा दिया गया। इस घटना में लगभग 100 से अधिक लोग घायल हुए वहीं, 4 लोगों की मौत हो गई है।

CM पुष्कर धामी ने की Haldwani Violence को लेकर उच्च स्तरीय बैठक
हल्द्वानी में भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत,100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल- इंटरनेट सेवाएं बंद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com