कारगिल शहीदों के लिए श्रद्धांजलि समारोह में CM पुष्‍कर धामी
कारगिल शहीदों के लिए श्रद्धांजलि समारोह में CM पुष्‍कर धामीRaj Express

उत्तराखंड के देहरादून में कारगिल शहीदों के लिए श्रद्धांजलि समारोह में CM पुष्‍कर धामी ने दिया यह संबोधन...

उत्तराखंड के देहरादून में शौर्य दिवस पर 'कारगिल शहीदों' को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु 'श्रद्धांजलि समारोह' को CM पुष्‍कर सिंह धामी ने संबोधित कर अपने संबोधन में कहीं यह बातें...

हाइलाइट्स :

  • उत्तराखंड के देहरादून में शौर्य दिवस पर कारगिल शहीदों के लिए श्रद्धांजलि समारोह

  • श्रद्धांजलि समारोह में CM पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रतिभाग

  • CM पुष्कर धामी ने कारगिल युद्ध के वीर जवानों को किया नमन

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के देहरादून में आज बुधवार को शौर्य दिवस के पावन अवसर पर 'कारगिल शहीदों' को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु 'श्रद्धांजलि समारोह' आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग कर समारोह को संबोधित किया।

श्रद्धांजलि समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा- आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शौर्य स्थल में आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में मैं कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को नमन करता हूं और यहां उपस्थित सभी वीर नारियों को प्रणाम करता हूं। कारगिल युद्ध में हमारे भारतीय जवानों ने शौर्य और वीरता का परिचय देते हुए दुश्मनों के कब्जे वाली चोटियों को फिर से अपने कब्जे में लिया। इस पराक्रम की गाथा लिखने वाले मां भारती के वीर जवानों को नमन करता हूं।

मां भारती की रक्षा के लिए वीर जवानों ने तिरंगे को हाथ में लेकर जो हुंकार भरी थी। उसी का नतीजा है कि आज तक कोई दुश्मन हमारी ओर देखने की कोशिश नहीं कर सकता। यह विजय दिवस हम इसलिए भी मनाते है कि हमारी आने वाली पीढ़ियां वीर जवानों की गौरवशाली गाथा को याद रखें। उत्तराखण्ड के वीर जवानों ने भी हर युद्ध में दुश्मनों को ढ़ेर कर माँ भारती की रक्षा की हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, मैं स्वयं एक सैन्य परिवार से आता हूं। सेना के संस्कार और अनुशासन से भलीभांति परिचित हूं । सैन्य गाथाओं ने मुझे बचपन से ही प्रभावित किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश की सेनाएं सशक्त हो रही है। वे सेना के मनोबल को लगातार बढ़ा रहे हैं। यही वजह है कि ,आज भारतीय सेना गोली का जवाब गोलों से दे रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com