खराब मौसम के बावजूद 26 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किये चारधाम के दर्शन

उत्तराखंड स्थित गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकालीन दर्शनों को खुलने के बाद, मानसून आने पर भी दर्शनार्थियों की संख्या कम नहीं हुई है।
खराब मौसम के बावजूद 26 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किये चारधाम के दर्शन
खराब मौसम के बावजूद 26 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किये चारधाम के दर्शनSocial Media

देहरादून। उत्तराखंड स्थित गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकालीन दर्शनों को खुलने के बाद, मानसून आने पर भी दर्शनार्थियों की संख्या कम नहीं हुई है। अभी तक चारों धामों में 26 लाख, 29 हजार, 701 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने गुरुवार को बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आठ मई से 14 जुलाई शाम तक कुल नौ लाख 57 हजार, 301 तीर्थयात्री आज शाम चार बजे तक यहां पहुंच चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इस समय बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग और शिरोबगड़ में मार्ग सुचारू है। वाहन वैकल्पिक सड़क मार्ग श्रीनगर (गढ़वाल) से खेड़ा खाल तथा खांकरा से छांती खाल होते हुए रूद्रप्रयाग पहुंच सकते है। डॉ. गौड़ ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि छह मई से 14 जुलाई तक कुल आठ लाख 79 हजार 229 तीर्थयात्री पहुंचे हैं। इनमें हेलीकॉप्टर से 83 हजार 425 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तीन मई से आज तक चार लाख 48 हजार 569 और श्री यमुनोत्री धाम में कुल तीन लाख 44 हजार 602 दर्शनार्थियों ने दर्शन किये हैं। उन्होंने कहा कि दोनों धामों के यात्रा मार्ग भी इस समय सुचारू हैं। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इसके साथ ही, श्री हेमकुण्ड साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 13 जुलाई तक कुल एक लाख 78 हजार 342 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये हैं।

उन्होंने प्रदेश सरकार, जिला पुलिस- प्रशासन, आपदा प्रबंधन, पर्यटन विभाग, मंदिर समिति की ओर से अपील की है कि तीर्थयात्री मौसम अलर्ट, सड़क मार्ग की स्थिति और बारिश की स्थिति को देखकर यात्रा मार्गों पर आगे बढ़े। भारी बारिश भू-स्खलन की स्थिति में सुरक्षित स्थानों में रहें और यात्रा के दौरान जोखिम न लें। डॉ. गौड़ ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों की सुविधा सुरक्षा के लिए चार धाम यात्रा हेतु उत्तराखंड पर्यटन की ओर से निशुल्क आनलाइन अथवा ऑफलाइन काउंटरों से फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com