उत्तराखंड दौरे पर PM मोदी
उत्तराखंड दौरे पर PM मोदी Raj Express

उत्तराखंड दौरे पर PM मोदी- ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर है, यहां देहरादून में वे 'उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023' का उद्घाटन करेंगे।

हाइलाइट्स :

  • PM मोदी आज उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023' का उद्घाटन करेंगे

  • मोदी जी के कर कमलों से ‘उत्तराखंंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ का आज होगा उद्घाटन: CM पुष्‍कर

  • CM धामी बोले- PM मोदी के आगमन पर सवा करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन

उत्तराखंड, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को उत्तराखंड दौरे पर है, यहां देहरादून में वे सुबह लगभग 10:30 बजे 'उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023' का उद्घाटन करेंगे। इस शिखर सम्मेलन में दुनिया भर से हजारों निवेशक और प्रतिनिधि के अलावा केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ-साथ प्रमुख उद्योगपतियों सहित अन्य लोग शामिल होंगे। तो वहीं, करीब एक किमी तक 1,000 लोगों की मानव श्रृंखला के बीच उत्तराखंड के लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से PM मोदी का स्वागत किया जाएगा।

इस बीच आज CM पुष्‍कर सिंह धामी ने एक्‍स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- उत्तराखंड है तैयार…भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से ‘उत्तराखंंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ का आज होगा उद्घाटन।

इकोलॉजी, इकोनॉमी और टेक्नोलॉजी के समन्वय के साथ तेजी से उभरते हुए प्रदेश देवभूमि उत्तराखण्ड में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देवभूमि से विशेष लगाव रखने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के आगमन पर सवा करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन !

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

बता दें कि, उत्तराखंड को निवेश के एक नए केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में 'उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023' एक कदम है। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन 8 और 9 दिसंबर को "शांति से समृद्धि" विषय के साथ आयोजित किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com