पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा: धारा 144 लागू- हिरासत में 37 लोग

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के तेलिनीपाड़ा इलाके में 2 गुटों के बीच जमकर हिंसा भड़की, इसके बाद 37 लोगों को हिरासत में लिया गया व धारा 144 लागू की गई है और तेलिनीपाड़ा हिंसा पर राजनीति भी तेज हो गई है।
पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा: धारा 144 लागू- हिरासत में 37 लोग
पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा: धारा 144 लागू- हिरासत में 37 लोगPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। देश में एक तरफ कोरोना वायरस की महामारी से निपटने की लड़ाई जारी है, तो वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन लागू होने के बावजूद भी हिंसा की खबर सामने आई हैं।

तेलिनीपाड़ा इलाके में हिंसा-धारा 144 लागू :

दरअसल, पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के तेलिनीपाड़ा इलाके में दो गुटों के बीच हिंसा भड़की हैं। बताया जा रहा है कि, यहां हिंसा भड़के जाने के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है, वहीं RAF की टीम ने पीस मार्च भी किया।

तेलिनीपाड़ा हिंसा पर गरमाई राजनीति :

वहीं, तेलिनीपाड़ा में सांप्रदायिक हिंसा और तनाव के मुद्दे पर राजनीति भी गरमाती जा रही है। तेलिनीपाड़ा हिंसा पर भाजपा ने राज्य सरकार पर हमला बोला है।

तेलिनीपाड़ा की घटना इस बात का सबूत है कि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह ढह चुकी है। एक खास समुदाय में कोरोना संक्रमण की घटना ने सांप्रदायिक रूप ले लिया है, यह घटना तृणमूल कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का नतीजा है।
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष

इसके अलावा बीजेपी नेता मुकुल राय के नेतृत्व में प्रदेश बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर राज्य सरकार पर कानून- व्यवस्था संभालने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की।

बंगाल सरकार ने भाजपा पर लगाया ये आरोप :

वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि, वो जानबूझकर इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है।

क्‍यों भड़की हिंसा?

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इस इलाके में क्रूड बम फेंके जाने के बाद मंगलवार को हिंसा भड़क उठी, हालांकि इससे पहले तेलिनीपाड़ा इलाके में रविवार को भी यहां कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान 2 समुदाय के लोगों के बीच हिंसा भड़की थी और यह हिंसा उस वक्त भड़की जब कुछ लोगों का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया, जिसके बाद पुलिस ने उस इलाके को लॉकडाउन करने का फैसला लिया।

रविवार को जब पुलिस ने देखा कि वहां लॉकडाउन की उल्लंघन हो रहा है तो पुलिस ने उन लोगों को आइसोलेशन में रखने की कोशिश की जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके लिए पूरे इलाके में बैरिकेट लगाया गया।

37 लोगों को लिया हिरासत में :

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जब कोविड पॉजिटिव लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में ले जाने की कोशिश की, तो वहां के कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि, यहां से कोई बाहर नहीं जाएगा।

वहीं दूसरे इलाके के लोगों ने यह कहते हुए इसका विरोध किया कि, रास्ता बंद करने पर वह लोग बाहर कैसे निकलेंगे और उन लोगों ने अपनी बैरिकेटिंग लगा दी, जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच झड़प शुरू हो गई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि, भीड़ ने कई दुकानों और गाड़ियों को आग तक लगा दी, जिसके बाद पुलिस ने करीब 37 लोगों को हिरासत में लिया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com