कल्लाकुरिची में छात्रा की खुदकुशी के विरोध में भड़की जोरदार हिंसा
कल्लाकुरिची में छात्रा की खुदकुशी के विरोध में भड़की जोरदार हिंसाSyed Dabeer Hussain - RE

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में छात्रा की खुदकुशी के विरोध में भड़की जोरदार हिंसा

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में कक्षा 12 की एक छात्रा की खुदकुशी के विरोध में जोरदार हिंसा भड़की हुई है।गुस्साई भीड़ ने स्कूल की संपत्ति में तोड़फोड़ की व बस को आग के हवाले किया।

तमिलनाडु, भारत। तमिलनाडु में आज रविवार को हिंसा फैले जाने की खबर समाने आ रही है कि, कल्लाकुरिची के पास चिन्ना सलेम में एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा ने खुदकुशी कर ली, इसके विरोध में यहां जोरदार हिंसा भड़की हुई है।

गुस्साई भीड़ कर रही न्याय की मांग :

मिली जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में कक्षा 12 की एक छात्रा की खुदकुशी के विरोध में बड़ी संख्या में उपद्रवी स्कूल में पहुंचे और इस दौरान गुस्साई भीड़ ने स्कूल में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया, साथ ही बसों को आग के हवाले भी कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा छात्रा के न्याय के लिए मांग की जा रही है।

क्‍यों की छात्रा ने खुदकुशी :

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची के पास चिन्ना सलेम में एक प्राइवेट स्कूल कीं कक्षा 12वीं की छात्रा की खुदकुशी की घटना12 जुलाई की रात के समय की है। इस दौरान छात्रा द्वारा एक सुसाइड नोट भी छोड़ा गया, इस बारे में पुलिस के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, ''मृतका अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसे दो टीचर प्रताड़ित कर रहे थे। 13 जुलाई की सुबह हॉस्टल के चौकीदार ने कथित तौर पर लड़की का शव जमीन पर पड़ा देखा और स्कूल प्रबंधन को इसकी सूचना दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस को खबर दी और लड़की को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।''

सुसाइड नोट में लड़की ने कथित तौर पर दो टीचरों का नाम लेते हुए कहा कि, उन्होंने उसे और कुछ दूसरे छात्रों को हर समय पढ़ते रहने के लिए मजबूर करके प्रताड़ित किया। इसके बाद दोनों टीचरों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया। पूछताछ में टीचरों ने पुलिस को बताया कि, उन्होंने बस लापरवाही से उसे अधिक ध्यान केंद्रित करने और कड़ी मेहनत करने के लिए कहा, क्योंकि वह बहुत चंचल थी।

कल्लाकुरिची के एसपी एस सेल्वाकुमार

इतना ही नहीं, एसपी सेल्वाकुमार ने आगे यह भी बताया कि, ''सुसाइड नोट में कहा गया है कि लड़की को इन टीचरों ने डांटा था और दूसरे टीचरों को भी घटना के बारे में पता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीआरपीसी की धारा 174 (अप्राकृतिक मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co