हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटों के लिए जारी है वोटिंग
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटों के लिए जारी है वोटिंगSocial Media

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटों के लिए जारी है वोटिंग, पीएम ने किया चुनाव में भाग लेने का अनुरोध

Himachal Election 2022 Voting: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। सुबह 08 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गई हैं।

Himachal Election 2022 Voting: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। सुबह 08 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गई हैं। इन सीटों के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होगा, जबकि आम आदमी की पार्टी भी इस बार पूरे दम-खम के साथ चुनाव मैदान में है। इस बार प्रदेश के 55,92,828 मतदाता चुनावी रण में उतरे 412 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत आज ईवीएम में कैद कर देंगे। इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।

जयराम ठाकुर ने किया मतदान:

राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 44 पर जाकर मतदान किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि, "आज मतदान है और मैं सभी मतदाताओं से ये कहना चाहता हूं कि, आप मतदान करने जरूर जाइए, ताकि हम लोकतंत्र को और मजबूती दे सकें। उन्होंने कहा कि, मुझे पूरा यकीन है कि इस बार लोगों का सरकार को दोबारा लाने का मन है और इसमें हम लोग जरूर सफल होंगे।"

पीएम मोदी ने किया मतदान:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके सभी से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है। देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि, वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।"

अमित शाह ने भी की अपील:

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में अग्रणी रख देवभूमि की जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है। हिमाचल के सभी मतदाताओं विशेषकर माताओं, बहनों व युवाओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश के सुनहरे कल के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक सशक्त सरकार चुने।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com