Weather Update: दिल्ली-यूपी, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, IMD ने दी यह जानकारी
Weather Update: देश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले लिया है। बता दें, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है। आज शनिवार को सुबह से ही इन राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। वहीं, नोएडा, प्रयागराज समेत कई इलाकों में बारिश हुई। जिससे एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पारा गिरने से सर्दी का एहसास होने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग जानकारी दी है कि, आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश समेत अन्य हिस्सों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग ने जताया ओलावृष्टि और बारिश को लेकर पूर्वानुमान:
मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 18 मार्च, दिन शनिवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मराठवाड़ा में बिजली कड़कने और ओलावृष्टि की संभावना जताई।
इसके साथ ही 19 मार्च, दिन रविवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 20 मार्च, दिन सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान के लिए अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में दो दिन का अलर्ट किया गया जारी:
वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश को लेकर अगले दो से तीन दिनों तक तेज आंधी तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है। कई जिलों में अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। इसके साथ ही यहां ओले भी गिर सकते हैं।
इन जिलों में येलो अलर्ट:
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विभाग के अनुसार बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजिया समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।