पश्चिम बंगाल: हावड़ा में शिबपुर फोर्सा रोड इलाके में स्थित एक गोदाम में लगी भीषण आग
हाइलाइट्स :
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आग की घटना
शिबपुर फोर्सा रोड इलाके में एक गोदाम में लगी आग
घटनास्थल पर पहुंंची दमकल की 10 गाड़ियां
पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आज शुक्रवार को आग की घटना सामने आई है कि, यहां एक गोदाम में भीषण आग ने तहलका मचाया है। आग की घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौन बन गया, मौके पर लोगों की भीड़ जमा है।
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां :
बताया जा रहा है कि, पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शिबपुर फोर्सा रोड इलाके में स्थित एक गोदाम है, जिसमें भीषण आग लग गई। इस दौरान आग की घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने में जुटी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शिबपुर फोर्सा रोड इलाके में एक पेट्रोल पंप के बगल में स्थित एक गोदाम में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई।
10 गाड़ियां मौके पर मौजूद :
इस दौरान घटनास्थल पर गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग को काबू में किया जा रहा है।
आग में किसी के घायल होने की सूचना :
हालांकि, आग की घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना सामने नहीं आई है। इसके अलावा गोदाम में आग लगने का कारण क्या है, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।